सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरायकेला : एलआईसी आदित्यपुर शाखा के विकास अधिकारी राहुल कुमार का यूनिट मीटिंग आयोजित

Seraikela: Unit meeting of LIC Adityapur branch Development Officer Rahul Kumar held.

सरायकेला : भारतीय जीवन बीमा निगम आदित्यपुर  शाखा के अभिकर्ताओं की यूनिट मीटिंग रविवार को आदित्यपुर के एक होटल में संपन्न हुई, मौके पर आदित्यपुर शाखा के विकास अधिकारी राहुल कुमार और शाखा प्रबंधक प्रवीण भुवनिया जी उपस्थित थे और करीब करीब 50 अभिकर्ता  मौजूद थे, इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था की एलआईसी के अभिकर्ता के द्वारा हर घर तक बीमा पहुंचाना  और  ग्राहकों को पर्याप्त बीमा के बारे में जागरूक करना है। इसके साथ ही एलआईसी की नई पॉलिसी जीवन उत्सव के बारे में भी विस्तृत रूप से मीटिंग में जानकारी सारे अभिकर्ता को दी गई, और सबसे खास बात रही कि भारत सरकार द्वारा 22 सितंबर 2025 से एलआईसी की सभी प्लानो में जीएसटी शुल्क को हटा दिया गया ॴनेवाले समय में एलआईसी के किसी भी प्लान में ग्राहकों को जीएसटी के रूप में शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.शाखा प्रबंधक के द्वारा  एलआईसी की सभी प्रकार की सेवाएं घर घर पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया.मीटिंग में अच्छे कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को विकास अधिकारी  राहुल कुमार जी के द्वारा सम्मानित भी किया गया जिसमें पारस कुमार होता, शिव दास, राजा नाग मोदक, शंभू शरण दास, संदीप कुमार लाल, अवनी कुमार महतो, सविता महतो,सुनीता मंडल,रेशमी कुमारी,रेशमी प्रधान,संतोष लोहार,दीपक कुमार गुप्ता,को सम्मानित किया गया, इस मौके पर श्रीमती पूनम देवी, रंगीलाल दास,  जितेंद्र सिन्हा,  नवीन कुमार,  ,सुरेंद्र सिंह,रवि कुमार शर्मा ,लव किशोर पान, प्रवीन लगुरी,विनोद साह,मौसमी चक्रवर्ती,संतोष महतो,प्रमेंद्र कुमार,सरिता ईश्वर,पार्वती महतो,जेमा महतो,गोपाल कुमार,आदि मोजूद थे!

लोकप्रिय

सरायकेला : विद्धेश्वर महतो बने JLKM के केंद्रीय महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

रामगढ़ : वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले 18 अक्टूबर को सोहराय चांचइर आर बरदखूंटा कार्यक्रम, रामगढ़ ऐतिहासिक होगा

झारखंड : डुमरी विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी व प्रतीकात्मक अपमान को लेकर गम्हरिया थाना में एफआईआर दर्ज

रामगढ़/पतरातु : फुटबॉल एक बेहतरीन खेल है — राजेंद्र बेदिया

झारखंड गृह रक्षक (स्वयंसेवक) नियमावली 2014 के अनुरूप गृह रक्षकों का नामांकन चार वर्ष के लिए किया जाता है :- अशोक कुमार महतो

झारखंड : सभी स्तर के विद्यालय में फिजिकल एजुकेशन का पोस्ट क्रिएट करने के लिए हाईकोर्ट में डबल बैच याचिका दायर की जाएगी — रमेश कुमार महतो

टाइगर जयराम महतो ने डूमरी प्रखंड के योगाड़ीह निवासी काजल कुमारी को कराटे किट लेने हेतु सहयोग किया

झारखंड : तर्कशील और मुखर विद्रोही बिष्णु को मिली JLKM युवा मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी

झूमर शिल्पी अंजली महतो : शिक्षा, संगीत यात्रा और लोकप्रियता की चमकती पहचान

राजनगर : राजनगर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन