सरायकेला : भारतीय जीवन बीमा निगम आदित्यपुर शाखा के अभिकर्ताओं की यूनिट मीटिंग रविवार को आदित्यपुर के एक होटल में संपन्न हुई, मौके पर आदित्यपुर शाखा के विकास अधिकारी राहुल कुमार और शाखा प्रबंधक प्रवीण भुवनिया जी उपस्थित थे और करीब करीब 50 अभिकर्ता मौजूद थे, इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था की एलआईसी के अभिकर्ता के द्वारा हर घर तक बीमा पहुंचाना और ग्राहकों को पर्याप्त बीमा के बारे में जागरूक करना है। इसके साथ ही एलआईसी की नई पॉलिसी जीवन उत्सव के बारे में भी विस्तृत रूप से मीटिंग में जानकारी सारे अभिकर्ता को दी गई, और सबसे खास बात रही कि भारत सरकार द्वारा 22 सितंबर 2025 से एलआईसी की सभी प्लानो में जीएसटी शुल्क को हटा दिया गया ॴनेवाले समय में एलआईसी के किसी भी प्लान में ग्राहकों को जीएसटी के रूप में शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.शाखा प्रबंधक के द्वारा एलआईसी की सभी प्रकार की सेवाएं घर घर पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया.मीटिंग में अच्छे कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को विकास अधिकारी राहुल कुमार जी के द्वारा सम्मानित भी किया गया जिसमें पारस कुमार होता, शिव दास, राजा नाग मोदक, शंभू शरण दास, संदीप कुमार लाल, अवनी कुमार महतो, सविता महतो,सुनीता मंडल,रेशमी कुमारी,रेशमी प्रधान,संतोष लोहार,दीपक कुमार गुप्ता,को सम्मानित किया गया, इस मौके पर श्रीमती पूनम देवी, रंगीलाल दास, जितेंद्र सिन्हा, नवीन कुमार, ,सुरेंद्र सिंह,रवि कुमार शर्मा ,लव किशोर पान, प्रवीन लगुरी,विनोद साह,मौसमी चक्रवर्ती,संतोष महतो,प्रमेंद्र कुमार,सरिता ईश्वर,पार्वती महतो,जेमा महतो,गोपाल कुमार,आदि मोजूद थे!
Lastest News & Trending Hot Topics