झारखंड गृह रक्षक (स्वयंसेवक) नियमावली 2014 के अनुरूप गृह रक्षकों का नामांकन चार वर्ष के लिए किया जाता है :- अशोक कुमार महतो
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन रामगढ़ के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा की झारखंड गृह रक्षक (स्वयंसेवक) नियमावली 2014 के अनुरूप गृह रक्षकों का नामांकन चार वर्ष के लिए किया जाता है। तथा पूर्व नामांकित वैसे गृह रक्षक जिनका बौंड 4 वर्ष के बाद समाप्त हो जाता है। उनका पूनर्नामांकन कण्डिका-6 के अंतर्गत किया जाना है। अशोक महतो ने कहा की पुनः नामांकन समिति द्वारा रामगढ़ जिला के सभी ग्रामीण एवं शहरी ग्रह रक्षकों के पुनः नामांकन हेतु दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें से चितरपुर प्रखंड 06 अक्टूबर , दुलमी 07 अक्टूबर ,गोला 08 अक्टूबर ,मांडू 09 अक्टूबर रामगढ़ 10 अक्टूबर ,शहरी क्षेत्र 11 से 14 अक्टूबर तक निर्धारित तिथि है। पुनः नामांकन हेतु निर्धारित तिथि को सुबह 10:00 से संध्या 4:00 बजे तक जिला समादेस्टा कार्यालय, रामगढ़ में पूरी वर्दी में उपस्थित होकर पुनः नामांकन करवाना सूची करेंगे ही करेंगे।
संबंधित गृह रक्षक अपने साथ मूल दस्तावेज एवं उनकी स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति अवश्य लाएंगे। जिसमें से मुख्य रूप से नामांकन /बुनियादी प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति। आधार कार्ड की छायाप्रति ,अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र ,जन्मतिथि हेतु शैक्षणिक प्रमाण पत्र ,दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो वर्दी में जिसमें नाम एवं सैन्य संख्या अंकित हो, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति ,पुनः नामांकन के लिए आवेदन देने के दो कैलेंडर वर्ष पूर्व तक में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक अवसर पर किसी प्रकार की ड्यूटी से संबंधित कमान की छाया प्रति जमा किया जा रहा है।