सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

झारखंड : सभी स्तर के विद्यालय में फिजिकल एजुकेशन का पोस्ट क्रिएट करने के लिए हाईकोर्ट में डबल बैच याचिका दायर की जाएगी — रमेश कुमार महतो



ramesh mahto jairam महतो politcs

 झारखंड प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कुमार महतो ने जानकारी दी है कि राज्य स्तरीय एक महत्त्वपूर्ण बैठक दिनांक 12 अक्टूबर 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान के समीप ऑक्सीजन पार्क (नीलाम्बर-पिताम्बर पार्क) में आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में झारखंड के सभी प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों से उपस्थित होने की अपील की गई है। बैठक के तुरंत बाद झारखंड हाईकोर्ट के वकील से आवास पर मुलाकात कर उच्च न्यायालय में डबल बेंच में याचिका दायर करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

महतो ने कहा कि झारखंड सरकार वर्तमान में किसी भी स्तर के विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। वर्ष 2007 से लगातार आंदोलन के बावजूद सरकार ने केवल एक बार वर्ष 2016 में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें अब तक लगभग 500 सीटें रिक्त हैं।

सरकार बार-बार आश्वासन देने के बावजूद शारीरिक शिक्षकों की मांगों को नजरअंदाज करती रही है। उन्होंने कहा कि यह अब आर-पार की लड़ाई होगी और झारखंड सरकार के खिलाफ सभी स्तर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में पुनः डबल बेंच में अपील की जाएगी।

रमेश महतो ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और NCTE की गाइडलाइन्स के अनुसार प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य है। झारखंड सरकार खुद भी B.Ed के साथ-साथ B.P.Ed कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित कर रही है, फिर भी नियुक्ति प्रक्रिया ठप है।

उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों और प्राइवेट स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है और इसके सबूत भी संघ ने एकत्र कर लिए हैं। पूर्व में हाईकोर्ट में दायर याचिका भले ही खारिज हो गई हो, लेकिन अब उसी मामले को डबल बेंच में पेश किया जाएगा, ताकि सभी स्तर के विद्यालयों में फिजिकल एजुकेशन का पद सृजित किया जा सके।

अंत में महासचिव ने सभी फिजिकल एजुकेशन से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे 12 अक्टूबर की बैठक में जरूर भाग लें और अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन से इस लड़ाई को मजबूती प्रदान करें।

लोकप्रिय

सरायकेला : विद्धेश्वर महतो बने JLKM के केंद्रीय महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

रामगढ़ : वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले 18 अक्टूबर को सोहराय चांचइर आर बरदखूंटा कार्यक्रम, रामगढ़ ऐतिहासिक होगा

झारखंड : डुमरी विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी व प्रतीकात्मक अपमान को लेकर गम्हरिया थाना में एफआईआर दर्ज

रामगढ़/पतरातु : फुटबॉल एक बेहतरीन खेल है — राजेंद्र बेदिया

झारखंड गृह रक्षक (स्वयंसेवक) नियमावली 2014 के अनुरूप गृह रक्षकों का नामांकन चार वर्ष के लिए किया जाता है :- अशोक कुमार महतो

टाइगर जयराम महतो ने डूमरी प्रखंड के योगाड़ीह निवासी काजल कुमारी को कराटे किट लेने हेतु सहयोग किया

झारखंड : तर्कशील और मुखर विद्रोही बिष्णु को मिली JLKM युवा मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी

झूमर शिल्पी अंजली महतो : शिक्षा, संगीत यात्रा और लोकप्रियता की चमकती पहचान

राजनगर : राजनगर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन