सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रामगढ़/पतरातु : फुटबॉल एक बेहतरीन खेल है — राजेंद्र बेदिया

Ramgarh/Patratu: Football is a wonderful sport — Rajendra Bediya”

 रामगढ़ जिला पतरातु प्रखण्ड अंतर्गत सालगो सकरवा डेरा फुटबॉल ग्राउंड में जितिया के शुभ अवसर पर  तूफान प्लस स्टार स्पोर्टिंग क्लब सालगो के तरफ से प्रत्येक वर्ष की भांति इस  वर्ष भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मैच के उद्घाटन के  मुख्यअतिथि जेएलकेएल पार्टी के केंद्रीय संगठन महासचिव राजेंद्र बेदिया तथा  प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन किया गया। आज का मैच डुराडो एफसी घाघरा बनाम छापरी डांसर लादी के बीच खेला गया। जिसमे  छपरी डांसर लादी ने एक गोल से विजय रहा। राजेंद्र बेदिया ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल की भावना से खेल में भाग लेना चाहिए, क्योंकि जीत एक ही टीम की होती है, लेकिन असली जीत खेल भावना की होती है। फुटबॉल जैसे खेलों को दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए, जिससे शरीर की फिटनेस बनी रहे। उन्होंने फुटबॉल खेल से सामाजिक मेलजोल को भी बढ़ावा देता है। जेएलकेएम के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो कहा कि ने फुटबॉल खेल आउटडोर टीम गेम है। फुटबॉल खेलने से शारीरिक सहनशक्ति, गति, फुर्ती, और हड्डियों व मांसपेशियों की मजबूती बढ़ती है। साथ ही, यह खेल वजन घटाने और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता है। फुटबॉल मानसिक रूप से भी लाभकारी है। यह खेल एकाग्रता, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता, टीमवर्क, आत्म अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। साथ ही यह चिंता को कम करने में भी सहायक होता है। यह आयोजन न सिर्फ खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला था, बल्कि ग्रामीण युवाओं को प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम भी साबित हुआ।


मैच उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय पदाधिकारी राजेंद्र बेदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, जिला संगठन सचिव आर्यन तोप्पो, जिला अध्यक्ष एसटी मोर्चा दिलीप बेदिया, पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वर्  महतो, पंचायत सचिव चंद्र प्रकाश महतो, नरेश महतो के अलावा तूफान प्लस स्टार स्पोर्टिंग क्लब सालगो टीम के अध्यक्ष गोविंद महतो, सचिव मुकेश महतो, कोषाध्यक्ष ईशु महतो, सदस्य कैलाश, सागर, मिथिलेश, रोहित, रोशन, पवन, रंजीत, हरेश ,आयुष, संदीप, अविनाश, उपेंद्र, कमलेश, सुनील ,आर्यन  तथा  सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

लोकप्रिय

जमशेदपुर में कब ओर कहाँ लगेगा टुसू मेला, जानें पूरा शेड्यूल

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा की धूम, डीजे की धुन पर झूमीं छात्राएं

डुमरी : झारखंड कॉलेज डुमरी के प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी शेर -ए- शिवा महतो के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण — 10 डोंगी नावें विनष्ट

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र 18 नंबर वार्ड में जेएलकेएम पार्टी का कमेटी विस्तार किया गया

चक्रधरपुर नगर को विकास की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से 82 योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास

राजनगर : 9 वां मॉडर्न पेंटाथाॅलन लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में शोभा महतो ने झारखंड को दिलाया रजक पदक

सरायकेला : झारखंडी करम अखाड़ा कालाडूंगरी के द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2025 रविवार को महा देश करम धूमधाम से होगा आयोजन

झारखंड में छात्र हितों की आवाज बुलंद, जेएसएससी सचिव से मिले जयराम महतो