रामगढ़ :- 17.09.2025 को आदिवासी कुडमी समाज के बैनर तले
बरकाकाना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को पूर्व आयोजित कार्यक्रम के निमित
20.09.2025 को रेल टेका डहर छेका आंदोलन हेतु सूचना कर दी गई है। आदिवासी कुडमी
समाज के जिला अध्यक्ष संतोष बसरियार ने कहा कि कुडमी जनजाति को एसटी का दर्जा दिए
जाने की मांग को लेकर 20 सितंबर से एक बार फिर से रेल टेका का आंदोलन शुरू किया
जाएगा।
जिसमे झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में लगभग 100 स्टेशनों पर रेलवे का
परिचालन ठप कराया जाएगा। कुडमी को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए सभी संवैधानिक
प्रक्रियाओं का पालन किया, लेकिन अभी तक हमारी मांगों को लेकर कोई गंभीर नहीं है।
आदिवासी कुडमी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जागेश्वर नागवंशी ने कहा कि लंबे समय से
इन मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों से गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कदम
नहीं उठाया गया। अब समुदाय को मजबूरन लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा आंदोलन करना पड़
रहा है। कुडमी समाज ने साफ किया है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन जब तक
हम मांगे पूरी नहीं होती। यह अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा। सूचनार्थ में
मुख्य रूप से आदिवासी कुडमी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जागेश्वर नागवंशी, रामगढ़
जिला अध्यक्ष संतोष बसरियार ,कोषाध्यक्ष कैलाश केटियार, संगठन सचिव माथुर महतो,
जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद केटियार, जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता व पूर्व
रामगढ़ जिला कोषाध्यक्ष गिरीशंकर महतो, नगर सचिव महिला मोर्चा सोनी देवी* के
अलावा दर्जनों आदिवासी कुडमी समाज उपस्थित थे।