झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने जानकारी दी है कि पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री मोतीलाल महतो ने अपने फेसबुक पेज पर एक महत्वपूर्ण बयान साझा किया है, जिसमें उन्होंने हाल की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा की है। मोतीलाल महतो ने बताया कि हाल ही में डुमरी के माननीय विधायक श्री जयराम कुमार महतो द्वारा गोनियाटो पंचायत में दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया था:
1️⃣ गोनियाटो मोड़ से नदिया धार तक पीसीसी पथ निर्माण
2️⃣ मिडिल स्कूल से बन्हेखुत्ता तक पीसीसी पथ निर्माण
इन दोनों योजनाओं को क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के समाधान के रूप में देखा जा रहा था।
लेकिन अफसोस की बात यह रही कि बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने इन दोनों योजनाओं के शिलापट्टों को तोड़ दिया। मोतीलाल महतो ने इस घटना को विकास विरोधी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि अगर विरोध करने की इतनी ही हिम्मत थी, तो वे लोग विधायक के सामने आकर विरोध करते। रात के अंधेरे में शिलापट तोड़ना न केवल कायरता है, बल्कि यह समाज और क्षेत्र के विकास के खिलाफ है मोतीलाल महतो ने दो टूक कहा कि “विकास की राह रोकने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस प्रकार की घटनाएं यह दिखाती हैं कि कुछ लोग अब भी क्षेत्र के विकास से चिढ़े हुए हैं और अपनी नकारात्मक सोच से बाज नहीं आ रहे।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में रोष है और स्थानीय लोग प्रशासन से इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।