सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरायकेला : गम्हरिया रायबासा फाटक पर कुड़मी समाज का रेल रुको आंदोलन, सभी रेलवे ट्रैक जाम

Seraikela: Kudmi community stages ‘Stop the Train’ protest at Gamharia Raibasa gate, all railway tracks blocked.

सरायकेला: गम्हरिया के रायबासा फाटक को कुड़मी समाज ने रेल रुको आंदोलन , प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक को किया जाम। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में आज सुबह से रेलवे को आंदोलन का असर देखने को मिला स्टेशन के पास , रेलवे फाटक,कुड़मी जाति के लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम का प्रदर्शन किया। कुड़मी समुदाय की बड़ी संख्या सुबह से ही आंदोलन शुरू कर दिया। इस आंदोलन के कारण कई ट्रेनें बाधित हुई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है।

प्रदर्शनकारी कहना है कि उनकी मांग पूरी तरह सामाजिक है और किसी भी प्रकार के राजनीतिक से प्रेरित नहीं है। कुड़मी समाज की प्रमुख मांग है कि उन्हें एसटी यानी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाए , आंदोलनकारी ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग वर्षों से आदिवासी रहे हैं सरकार को हमें एस टी में शामिल करना ही होगा।

कुड़मी समाज ने मांग पूरा न होने पर तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।

लोकप्रिय

सरायकेला : विद्धेश्वर महतो बने JLKM के केंद्रीय महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

रामगढ़ : वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले 18 अक्टूबर को सोहराय चांचइर आर बरदखूंटा कार्यक्रम, रामगढ़ ऐतिहासिक होगा

झारखंड : डुमरी विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी व प्रतीकात्मक अपमान को लेकर गम्हरिया थाना में एफआईआर दर्ज

रामगढ़/पतरातु : फुटबॉल एक बेहतरीन खेल है — राजेंद्र बेदिया

झारखंड गृह रक्षक (स्वयंसेवक) नियमावली 2014 के अनुरूप गृह रक्षकों का नामांकन चार वर्ष के लिए किया जाता है :- अशोक कुमार महतो

झारखंड : सभी स्तर के विद्यालय में फिजिकल एजुकेशन का पोस्ट क्रिएट करने के लिए हाईकोर्ट में डबल बैच याचिका दायर की जाएगी — रमेश कुमार महतो

टाइगर जयराम महतो ने डूमरी प्रखंड के योगाड़ीह निवासी काजल कुमारी को कराटे किट लेने हेतु सहयोग किया

झारखंड : तर्कशील और मुखर विद्रोही बिष्णु को मिली JLKM युवा मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी

झूमर शिल्पी अंजली महतो : शिक्षा, संगीत यात्रा और लोकप्रियता की चमकती पहचान

राजनगर : राजनगर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन