जमशेदपुर के युवा कवि व लेखक गुरुचरण महतो को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का न्योता, कल भोपाल के रवींद्र भवन में करेंगे कवितापाठ
सरायकेला: जिले के पारगामा गांव निवासी युवा कवि, गीतकार व लेखक गुरुचरण महतो
'अपवाद' कल 15 सितंबर को भोपाल में कवितापाठ करेंगे। उन्हें साहित्य अकादमी के
निदेशक डॉ विकास दवे जी का आमंत्रण पत्र मिल चुका है। कार्यक्रम के बारे में
जानकारी देते हुए श्री महतो ने हमें बताया कि मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग और
साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश साहित्योत्सव के अंतर्गत युवा
रचनाधर्मी कुंभ का आयोजन भोपाल के रवींद्र भवन में संपन्न होगा जहां देशभर से
आमंत्रित युवा कलमकार वहां समानांतर रुप से बनाए गए एकाधिक मंचों पर रचनापाठ
करेंगे। इस दो दिवसीय साहित्योत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश के
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी उपस्थित रहेंगे। साथ ही संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव
सिंह लोधी जी भी मौजूद रहेंगे। निर्णायक मंडली में निर्मला पुतुल, राजेश जोशी और
अनामिका जैसे हिंदी काव्य जगत के दिग्गज रहेंगे। ज्ञातव्य है कि कवि गुरुचरण महतो
लंबे समय से साहित्य और लेखन से जुड़े हैं तथा अपनी रचनाधर्मिता से साहित्य जगत को
राष्ट्रीय और सांस्कृतिक चेतना से युक्त रचनाएं प्रदान कर रहे हैं।
लोककला संरक्षण
व हिंदी साहित्य संवर्धन में उल्लेखनीय प्रयास हेतु श्री महतो को इससे पहले
सरायकेला, जमशेदपुर, रांची, पटमदा, पुरुलिया, धनबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर, पटना,
देहरादून, दिल्ली तथा मथुरा के साहित्यिक-सांस्कृतिक मंचों से संवाद-शिरोमणी,
कोल्हान गौरव, लोककवि, साहित्य श्री, वाग्देवी लिट्रेचर सम्मान, अपवाद उपाधि,
संस्कार निधि, साहित्य गौरव, लोकगायक, युवा कलाकार, प्रतिभा सम्मान जैसे दर्जनों
प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। गुरुचरण महतो के इस चयन से शहर के
कलमकारों व साहित्य संस्थाओं में में हर्षोल्लास है। श्री महतो ने साहित्य अकादमी
परिषद् भोपाल, निदेशक डॉ विकास दवे सर और निर्णायक मंडली के प्रति अपना आभार प्रकट
किया है।