रांची: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने CM हेमंत सोरेन से मुलाकात की, झारखंड में निवेश पर चर्चा हुई
रांची: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड में पूंजी निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक लगभग 2 घंटे 30 मिनट तक चली, जिसमें झारखंड में औद्योगिक विकास और संभावित निवेश योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस वार्ता में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों और राज्य में नई परियोजनाओं को लेकर संभावनाएं तलाशी गईं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गौतम अडानी के बीच हुई इस बैठक को झारखंड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वार्ता से झारखंड में औद्योगिक विस्तार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।