जमशेदपुर जिला प्रशासन ने ईद, रामनवमी, नवरात्रि और छठ पर्व को लेकर सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन ने त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है। इसी क्रम में पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जहां पुलिस जवानों और अधिकारियों ने उपद्रवियों से निपटने की रणनीति का अभ्यास किया।
मॉक ड्रिल में विशेष रूप से अफवाहों पर नियंत्रण, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उपायों पर फोकस किया गया। पुलिस ने विभिन्न संभावित स्थितियों में तेजी से कार्रवाई करने का अभ्यास किया, ताकि किसी भी स्थिति में शांति और व्यवस्था बनी रहे।
एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी दी कि इस बार पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगी, ताकि त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।