जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत लोहार लाइन निवासी शिव चंद्र को गुरुवार शाम टिनप्लेट गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। शिव चंद्र, जो बिजली मिस्त्री का काम करते हैं, उस समय पैदल जा रहे थे जब अचानक तेज रफ्तार बुलेट ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और शिव चंद्र को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि शिव चंद्र का एक पैर टूट गया है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए बुलेट चालक को पकड़ लिया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वे सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।