सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रामगढ़: शराब पीने से शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान होता है - रवि महतो

Ramgarh: Consuming alcohol harms almost every organ of the body — Ravi Mahato.”

नशा मुक्त अभियान को लेकर रामगढ़ जिला मांडू प्रखंड अंतर्गत, लइयो पंचायत के गोसी गाँव में दासो महतो की अध्यक्षता तथा संचालन रवि महतो ने किया गया। इस बैठक में रवि महतो ने कहा की नशा मुक्त अभियान को लेकर तीसरी बैठक की गयी। शराब पीने से शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान होता है, जिसमें लीवर, हृदय, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और मस्तिष्क सोचने, याद रखने की क्षमता पर असर शामिल है। इसके अलावा यह पाचन प्रतिक्रिया और तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता है।

शराब बंदी के खिलाफ संघर्ष जारी है। दासो महतो ने कहा कि इस शराब बंदी का नेतृत्व गाँव की महिलायें कर रही है। उनके नेतृत्व में की गई शराब बंदी के कार्यों की समीक्षा की गई। बीते कई दिनों से महिलाााएं गाँव में घूम-घूम कर नशा के दुष्प्रभाव के बारे में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। साथ ही शराब विक्रेताओं को शराब न बेचने की चेतावनी दे रही हैं।

आज की बैठक में तय किया गया कि जो शराब विक्रेता शराब बेचना बंद नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ ग्रामीण कानूनी कार्यवायी करने को लेकर बाध्य होंगे। शराब मुक्ति अभियान को लेकर समस्त ग्रामीण एकजुट हो चुके है। साथ ही सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से घाटो ओपी छोटा बाबू श्री शंकर कच्छप, दासो महतो, रवि महतो, अनिता देवी, रंजना देवी, सुनीता देवी, हेमन्ती देवी, पनेश्वरी देवी, सरिता देवी, सुषमा देवी, जशो देवी, शोभा देवी, रेशमा देवी, जूली देवी, विजेता कुमारी, मुद्रिका देवी, विनीता देवी, चम्पा देवी, सोहनी देवी, खुशबू कुमारी, शांति देवी, शीला कुमारी, बसंती देवी, सावित्री देवी, भारती देवी, प्यारेलाल महतो, अनूप महतो, रूपलाल महतो, बासुदेब महतो, प्रेम महतो, हरिहर महतो, फलजीत महतो सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवा साथी उपस्थित थे।

लोकप्रिय

रामगढ़: खतियान व छात्रों की आवाज दब नहीं सकता - राजेंद्र बेदिया

जमशेदपुर: E -Kalyan पोर्टल की अव्यवस्था पर छात्रों का फूटा गुस्सा, 9 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय घेराव की तैयारी

E-Kalyan: झारखंड पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2025-26 | आवेदन प्रक्रिया व समय सीमा जारी

डुमरी से राँची तक जेएलकेएम का छात्र अधिकार पदयात्रा 04 दिसम्बर से शुरू होगी

सरायकेला: छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा आपातकालीन बैठक हुआ समापन

सरायकेला: अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी की पेंटिंग ‘ग्रामीण व्यक्ति’ को शाकुंतलम शिखर सम्मान, राष्ट्रीय पहचान मिली

सिमडेगा में मुंशी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जमशेदपुर : सदर अस्पताल में राज्य की पहली सिकल सेल टेस्टिंग लैब और 100 बेड वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने किया उद्घाटन

झारखंड: राज्य के छात्रों एवं छात्राओं के हक अधिकार की रक्षा हेतु छात्र अधिकार पदयात्रा रामगढ़ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया

Jharkhand में 8th, 9th और 11th की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब JAC नहीं बल्कि JCERT करेगा आयोजन