नशा मुक्त अभियान को लेकर रामगढ़ जिला मांडू प्रखंड अंतर्गत, लइयो पंचायत के गोसी गाँव में दासो महतो की अध्यक्षता तथा संचालन रवि महतो ने किया गया। इस बैठक में रवि महतो ने कहा की नशा मुक्त अभियान को लेकर तीसरी बैठक की गयी। शराब पीने से शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान होता है, जिसमें लीवर, हृदय, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और मस्तिष्क सोचने, याद रखने की क्षमता पर असर शामिल है। इसके अलावा यह पाचन प्रतिक्रिया और तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता है।
शराब बंदी के खिलाफ संघर्ष जारी है। दासो महतो ने कहा कि इस शराब बंदी का नेतृत्व गाँव की महिलायें कर रही है। उनके नेतृत्व में की गई शराब बंदी के कार्यों की समीक्षा की गई। बीते कई दिनों से महिलाााएं गाँव में घूम-घूम कर नशा के दुष्प्रभाव के बारे में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। साथ ही शराब विक्रेताओं को शराब न बेचने की चेतावनी दे रही हैं।
आज की बैठक में तय किया गया कि जो शराब विक्रेता शराब बेचना बंद नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ ग्रामीण कानूनी कार्यवायी करने को लेकर बाध्य होंगे। शराब मुक्ति अभियान को लेकर समस्त ग्रामीण एकजुट हो चुके है। साथ ही सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से घाटो ओपी छोटा बाबू श्री शंकर कच्छप, दासो महतो, रवि महतो, अनिता देवी, रंजना देवी, सुनीता देवी, हेमन्ती देवी, पनेश्वरी देवी, सरिता देवी, सुषमा देवी, जशो देवी, शोभा देवी, रेशमा देवी, जूली देवी, विजेता कुमारी, मुद्रिका देवी, विनीता देवी, चम्पा देवी, सोहनी देवी, खुशबू कुमारी, शांति देवी, शीला कुमारी, बसंती देवी, सावित्री देवी, भारती देवी, प्यारेलाल महतो, अनूप महतो, रूपलाल महतो, बासुदेब महतो, प्रेम महतो, हरिहर महतो, फलजीत महतो सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवा साथी उपस्थित थे।
