झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय, रॉंची द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2025-26 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है। यह सूचना राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को लेकर प्रकाशित की गई है।
नियमावली 2022 के अनुरूप यह योजना झारखंड राज्य पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत संचालित की जा रही है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ई-कल्याण पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।
आवेदन से संबंधित समय-सारिणी
शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।
इसके बाद संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के Institute Nodal Officer (INO) द्वारा आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 तय की गई है। अंतिम चरण में District Nodal Officer (DNO) के स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 निर्धारित की गई है।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
आवेदन करने से पहले सभी विद्यार्थियों को आधार आधारित बैंक खाता KYC पूरा करना अनिवार्य होगा। एक से अधिक आवेदन करने पर आवेदन स्वतः रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में कोई भी गलत, भ्रामक या अपूर्ण जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
सरकारी निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए पात्र छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे समय रहते सही जानकारी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट
छात्रवृत्ति योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी, नियम व दिशा-निर्देश अभ्यर्थी ई-कल्याण पोर्टल https://ekalyan.cgg.gov.in पर देख सकते हैं। आवेदन से पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध अद्यतन सूचनाओं को अवश्य परखने की सलाह दी गई है।


