सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

E-Kalyan: झारखंड पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2025-26 | आवेदन प्रक्रिया व समय सीमा जारी

Eh Kalyan 2025-26

झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय, रॉंची द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2025-26 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है। यह सूचना राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को लेकर प्रकाशित की गई है।

नियमावली 2022 के अनुरूप यह योजना झारखंड राज्य पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत संचालित की जा रही है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ई-कल्याण पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।

आवेदन से संबंधित समय-सारिणी

Time Table by E-Kalyan

शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।

इसके बाद संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के Institute Nodal Officer (INO) द्वारा आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 तय की गई है। अंतिम चरण में District Nodal Officer (DNO) के स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 निर्धारित की गई है।

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

आवेदन करने से पहले सभी विद्यार्थियों को आधार आधारित बैंक खाता KYC पूरा करना अनिवार्य होगा। एक से अधिक आवेदन करने पर आवेदन स्वतः रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में कोई भी गलत, भ्रामक या अपूर्ण जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

सरकारी निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए पात्र छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे समय रहते सही जानकारी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट

छात्रवृत्ति योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी, नियम व दिशा-निर्देश अभ्यर्थी ई-कल्याण पोर्टल https://ekalyan.cgg.gov.in पर देख सकते हैं। आवेदन से पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध अद्यतन सूचनाओं को अवश्य परखने की सलाह दी गई है।

लोकप्रिय

रामगढ़: खतियान व छात्रों की आवाज दब नहीं सकता - राजेंद्र बेदिया

जमशेदपुर: E -Kalyan पोर्टल की अव्यवस्था पर छात्रों का फूटा गुस्सा, 9 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय घेराव की तैयारी

डुमरी से राँची तक जेएलकेएम का छात्र अधिकार पदयात्रा 04 दिसम्बर से शुरू होगी

सरायकेला: छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा आपातकालीन बैठक हुआ समापन

सरायकेला: अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी की पेंटिंग ‘ग्रामीण व्यक्ति’ को शाकुंतलम शिखर सम्मान, राष्ट्रीय पहचान मिली

सिमडेगा में मुंशी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जमशेदपुर : सदर अस्पताल में राज्य की पहली सिकल सेल टेस्टिंग लैब और 100 बेड वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने किया उद्घाटन

झारखंड: राज्य के छात्रों एवं छात्राओं के हक अधिकार की रक्षा हेतु छात्र अधिकार पदयात्रा रामगढ़ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया

Jharkhand में 8th, 9th और 11th की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब JAC नहीं बल्कि JCERT करेगा आयोजन