जमशेदपुर : सदर अस्पताल में राज्य की पहली सिकल सेल टेस्टिंग लैब और 100 बेड वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर के सदर अस्पताल में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने राज्य के प्रथम सिकल सेल एनीमिया टेस्टिंग लैब और नवनिर्मित प्री-फैब्रिकेटेड 100 बेड के वार्ड का उद्घाटन किया। यह सुविधा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।
उद्घाटन समारोह में जिले के उपायुक्त सहित कई जनप्रतिनिधि और विधायक उपस्थित रहे। इस पहल से न केवल गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान संभव होगी, बल्कि मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार भी उपलब्ध हो सकेगा। सरकार का यह प्रयास स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आम जनता तक आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


