जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सड़क निर्माण परियोजनाओं पर की बातचीत, लोकसभा क्षेत्र में नए मार्गों का दिया प्रस्ताव और अंडरपास व पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की जताई आवश्यकता
जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपे। सांसद ने एनएच-33 के पास पारडीह काली मंदिर से पटमदा, काटिन, बंधवान, झिलमिली होते हुए बांकुड़ा तक नए सड़क मार्ग का प्रस्ताव रखा, जिससे दुर्गापुर स्टील सिटी और टाटा स्टील के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यातायात सुगमता बढ़ेगी।
सांसद ने एनएच-220 चाईबासा से हाता का विस्तार बॉम्बे चौकी तक करने का भी प्रस्ताव रखा, जो ओडिशा के एनएच-18 से जुड़कर झारखंड-ओडिशा के बीच परिवहन नेटवर्क को मजबूत करेगा। इसके अलावा, लोकसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों और पुलों के निर्माण हेतु सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का उपयोग करने का सुझाव दिया, जिसमें कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, महेशपुर से उड़िसा सीमा, बेलटांड चौक से मुकरुड़ीह और बामडोल घाट पर सुवर्णरेखा नदी में पुल निर्माण शामिल हैं।
सांसद ने घाटशिला के फूलडुंगरी और बहरागोड़ा पी.डब्ल्यू.डी. चौक पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण कार्य को तेज करने की भी अपील की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद के प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को सभी परियोजनाओं की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने खंडामौदा में फुट ओवर ब्रिज और कालियाडिंगा व फूलडुंगरी चौक पर चल रहे कार्यों की गति बढ़ाने के आदेश भी दिए। बामडोल में सुवर्णरेखा पर पुल निर्माण के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है।
