जमशेदपुर: झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को नई दिशा देने के प्रयासों को तेज़ करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी कल जमशेदपुर का दौरा करेंगे। मंत्री ने कहा कि “जनता से मिले सहयोग और विश्वास को स्वास्थ्य व्यवस्था के हर स्तर तक पहुंचाना हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शी पहल और मजबूत इच्छाशक्ति के कारण राज्य में स्वास्थ्य ढांचे में व्यापक सुधार संभव हो रहा है।
जमशेदपुर प्रवास के दौरान डॉ. अंसारी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी से जुड़ी सभी सेवाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करेंगे। वे स्वयं चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ तालमेल बैठाकर सुनिश्चित करेंगे कि मरीजों को उपचार में किसी भी तरह की असुविधा न हो। मंत्री ने दोहराया कि गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
