सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले सोनू कुमार का स्थानीय समुदाय की ओर से बुधवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में उन्हें अंगवस्त्र, डायरी और पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुरली के संजीव टुडू, माझी बाबा विष्णु सोरेन, चौका माझी बाबा महेंद्रनाथ टुडू, टुइडुंगरी माझी बाबा कृष्णा मुर्मू, रिजू हेम्ब्रम, बासुदेव टुडू, गणेश हांसदा और बुधराम किस्कू सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय प्रतिनिधियों ने नए थाना प्रभारी से क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई। वहीं, सोनू कुमार ने समुदाय के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
