चाईबासा: देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि सोमवार को चाईबासा के कांग्रेस भवन में मनाई गई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसजनों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों ने एक स्वर में 'लौह पुरुष' सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की स्वतंत्रता के प्रमुख वास्तुकारों और अभिभावकों में से एक थे। देश की एकता और स्वतंत्रता को मजबूत करने में उनका योगदान अतुलनीय है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला सचिव जानवी कुदादा, मंजू बिरवा, जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद एहसान (सैफी), सुभाष तुरी, नगर महासचिव मोहम्मद शहजादा, बिट्टू सिंह, नसीम अख्तर, कार्यालय सचिव सुशील दास सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
