जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई गई। छात्राओं द्वारा आयोजित इस पूजा में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिवत आराधना की गई, जहां हजारों की संख्या में छात्राएं पारंपरिक साड़ी पहनकर पूजा-अर्चना में शामिल हुईं। वैदिक मंत्रोच्चार और आरती से पूरा विश्वविद्यालय परिसर भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर नजर आया। पूजा संपन्न होने के बाद छात्राओं का उत्साह चरम पर दिखा और डीजे पर बज रहे हिंदी, रीमिक्स व भोजपुरी गीतों की धुन पर वे जमकर थिरकीं, एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा करते हुए बसंत पंचमी का पर्व यादगार बना दिया।
Lastest News & Trending Hot Topics
