चक्रधरपुर नगर को विकास की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से 82 योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास
चक्रधरपुर :चक्रधरपुर नगर क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए स्थानीय विधायक सुखराम उरांव ने 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से कुल 82 विकास योजनाओं का एक साथ विधिवत शिलान्यास किया। इनमें विधायक निधि से 63 योजनाएं तथा नगर परिषद की ओर से 19 योजनाएं शामिल हैं।
इन योजनाओं के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण, पक्की सड़कों का निर्माण, जलमीनार की स्थापना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके अलावा नगर के मेन रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की भी योजना है, जिससे रात्रि में आवागमन सुगम होगा और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के पूरा होने से आम नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और चक्रधरपुर नगर की तस्वीर बदलेगी।
कार्यक्रम में नगर परिषद के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने विकास कार्यों की शुरुआत पर खुशी जताई और समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करने की उम्मीद व्यक्त की।


