सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चक्रधरपुर नगर को विकास की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से 82 योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास

Chakradharpur town receives a major development boost: MLA Sukhram Uraon laid the foundation stone for 82 projects worth ₹3 crore 70 lakh.

चक्रधरपुर :चक्रधरपुर नगर क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए स्थानीय विधायक सुखराम उरांव ने 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से कुल 82 विकास योजनाओं का एक साथ विधिवत शिलान्यास किया। इनमें विधायक निधि से 63 योजनाएं तथा नगर परिषद की ओर से 19 योजनाएं शामिल हैं।


इन योजनाओं के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण, पक्की सड़कों का निर्माण, जलमीनार की स्थापना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके अलावा नगर के मेन रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की भी योजना है, जिससे रात्रि में आवागमन सुगम होगा और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के पूरा होने से आम नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और चक्रधरपुर नगर की तस्वीर बदलेगी।

कार्यक्रम में नगर परिषद के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने विकास कार्यों की शुरुआत पर खुशी जताई और समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करने की उम्मीद व्यक्त की।

लोकप्रिय

जमशेदपुर में कब ओर कहाँ लगेगा टुसू मेला, जानें पूरा शेड्यूल

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा की धूम, डीजे की धुन पर झूमीं छात्राएं

डुमरी : झारखंड कॉलेज डुमरी के प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी शेर -ए- शिवा महतो के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण — 10 डोंगी नावें विनष्ट

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र 18 नंबर वार्ड में जेएलकेएम पार्टी का कमेटी विस्तार किया गया

रामगढ़: 1857 की क्रांति के अमर नायक शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

महुलडीह में विराट झारखण्डी सांस्कृतिक टुसू मेला का आयोजन।

विस्थापित अधिकार महासभा सिरका, रामगढ़ के मुख्य अतिथि होंगे टाइगर जयराम महतो

राजनगर : 9 वां मॉडर्न पेंटाथाॅलन लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में शोभा महतो ने झारखंड को दिलाया रजक पदक