सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण — 10 डोंगी नावें विनष्ट

Seraikela

सरायकेला : उपायुक्त सरायकेला–खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.12.2025 को अंचलाधिकारी (गम्हरिया) एवं जिला खनन विभाग द्वारा आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरबेड़ा एवं सापड़ा घाट में अवैध बालू खनन/भंडारण/परिवहन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण अभियान संचालित किया गया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित नदी घाटों पर अवैध बालू उत्खनन में प्रयुक्त डोंगी नावों का उपयोग पाया गया। स्थल पर स्थानीय युवकों के सहयोग से कुल 10 डोंगी नावों को विनष्ट किया गया।

उपायुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त निर्देश के आलोक में इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर एवं समय-समय पर जारी रखी जाएगी।

लोकप्रिय

जमशेदपुर में कब ओर कहाँ लगेगा टुसू मेला, जानें पूरा शेड्यूल

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा की धूम, डीजे की धुन पर झूमीं छात्राएं

चक्रधरपुर नगर को विकास की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से 82 योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास

डुमरी : झारखंड कॉलेज डुमरी के प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी शेर -ए- शिवा महतो के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र 18 नंबर वार्ड में जेएलकेएम पार्टी का कमेटी विस्तार किया गया

रामगढ़: 1857 की क्रांति के अमर नायक शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

महुलडीह में विराट झारखण्डी सांस्कृतिक टुसू मेला का आयोजन।

विस्थापित अधिकार महासभा सिरका, रामगढ़ के मुख्य अतिथि होंगे टाइगर जयराम महतो

राजनगर : 9 वां मॉडर्न पेंटाथाॅलन लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में शोभा महतो ने झारखंड को दिलाया रजक पदक