धनबाद सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की बैठक, बढ़ते अपराध पर व्यक्त की गंभीर चिंता
धनबाद: नई दिल्ली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान धनबाद सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जिले में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी सहित झारखंड की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की। सांसद ने बताया कि लगातार बढ़ रहे अपराधों ने आम जनता में असुरक्षा की भावना गहरा दी है, जबकि राज्य सरकार प्रशासनिक फेरबदल और ट्रांसफर–पोस्टिंग में उलझी हुई प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि धनबाद में शांति, सुरक्षा और सुशासन को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप और सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
सांसद ने केंद्र से आग्रह किया कि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ, ताकि अपराध पर लगाम लगे और लोगों का भरोसा बहाल हो सके।
