सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वृद्धाश्रम, सरायकेला के तीन बुजुर्गों की सदर अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी सफल


 सरायकेला, 18 दिसंबर 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), सरायकेला द्वारा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डीएलएसए, श्री रामशंकर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में वृद्धाश्रम, सरायकेला के तीन बुजुर्गों की मोतियाबिंद सर्जरी 18 दिसंबर 2025 को सदर अस्पताल, सरायकेला में सफलतापूर्वक कराई गई।

इससे पूर्व, 7 दिसंबर 2025 को वृद्धाश्रम, सरायकेला में नेत्र जांच शिविर का आयोजन डीएलएसए, सरायकेला द्वारा किया गया था, जिसमें तीन बुजुर्गों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया गया। जांच के उपरांत आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उनकी सर्जरी सदर अस्पताल, सरायकेला में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई, जिससे लाभार्थियों की दृष्टि में सुधार हुआ और उनके जीवन की गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन आया।

यह पहल इस बात को दर्शाती है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न केवल जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों एवं कल्याण को सुनिश्चित करने हेतु भी निरंतर कार्यरत है।

डीएलएसए, सरायकेला के सचिव ने बताया कि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के हित में इस प्रकार की कल्याणकारी गतिविधियाँ आगे भी निरंतर आयोजित की जाएंगी, ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा), रांची के निर्देश पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच ऊनी वस्त्रों का वितरण भी किया गया था, जिससे शीतकाल में उन्हें राहत मिल सके।

इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में पैरा लीगल वालंटियर्स, विशेष रूप से श्री रमजान अंसारी, श्री बिट्टू प्रजापति एवं श्री लालन कुमार की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

लोकप्रिय

जमशेदपुर में कब ओर कहाँ लगेगा टुसू मेला, जानें पूरा शेड्यूल

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा की धूम, डीजे की धुन पर झूमीं छात्राएं

चक्रधरपुर नगर को विकास की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से 82 योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास

डुमरी : झारखंड कॉलेज डुमरी के प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी शेर -ए- शिवा महतो के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण — 10 डोंगी नावें विनष्ट

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र 18 नंबर वार्ड में जेएलकेएम पार्टी का कमेटी विस्तार किया गया

रामगढ़: 1857 की क्रांति के अमर नायक शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

महुलडीह में विराट झारखण्डी सांस्कृतिक टुसू मेला का आयोजन।

विस्थापित अधिकार महासभा सिरका, रामगढ़ के मुख्य अतिथि होंगे टाइगर जयराम महतो

राजनगर : 9 वां मॉडर्न पेंटाथाॅलन लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में शोभा महतो ने झारखंड को दिलाया रजक पदक