चक्रधरपुर : मिनी -माइंडस प्री-स्कूल, चक्रधरपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता- 2025 का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक हिमांशु प्रधान द्वारा ने किया ।
तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान रखना चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर ईमानदारी पूर्वक खेल भावना से खेल कर अपना लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, बच्चीयों का दौड़, गणित रेस, जीके रेस, मुजिकल चैयर, जलेवी रेस,चम्मच रेस आदि स्पर्धाएं आयोजित होगीं। इस समारोह में मिनी -माइंडस प्री-स्कूल के शिक्षिकाओं मंजु महतो मैम, पी कोमल मैम, गुप्तेश्वरी प्रधान मैम, सुमन चौधरी मैम, निरुपमा मंडल मैम आदि मौजूद थे।
मंच का संचालन संयुक्त रूप से पी कोमल मैम एवं गुप्तेश्वरी प्रधान मैम के द्वारा किया गया।
