सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मिनी-माइंडस प्री-स्कूल, चक्रधरपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ

चक्रधरपुर : मिनी -माइंडस प्री-स्कूल, चक्रधरपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता- 2025 का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक हिमांशु प्रधान द्वारा ने किया ।

तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में  भी ध्यान रखना चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर ईमानदारी पूर्वक खेल भावना से खेल कर अपना लक्ष्य को हासिल कर सकता है।

 इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, बच्चीयों का दौड़, गणित रेस, जीके रेस, मुजिकल चैयर, जलेवी रेस,चम्मच रेस आदि स्पर्धाएं आयोजित होगीं। इस समारोह में मिनी -माइंडस प्री-स्कूल के शिक्षिकाओं मंजु महतो मैम, पी कोमल मैम, गुप्तेश्वरी प्रधान मैम, सुमन चौधरी मैम, निरुपमा मंडल मैम आदि मौजूद थे। 

मंच का संचालन संयुक्त रूप से पी कोमल मैम एवं गुप्तेश्वरी प्रधान मैम के द्वारा किया गया।

लोकप्रिय

जमशेदपुर में कब ओर कहाँ लगेगा टुसू मेला, जानें पूरा शेड्यूल

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा की धूम, डीजे की धुन पर झूमीं छात्राएं

चक्रधरपुर नगर को विकास की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से 82 योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास

डुमरी : झारखंड कॉलेज डुमरी के प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी शेर -ए- शिवा महतो के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण — 10 डोंगी नावें विनष्ट

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र 18 नंबर वार्ड में जेएलकेएम पार्टी का कमेटी विस्तार किया गया

रामगढ़: 1857 की क्रांति के अमर नायक शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

महुलडीह में विराट झारखण्डी सांस्कृतिक टुसू मेला का आयोजन।

विस्थापित अधिकार महासभा सिरका, रामगढ़ के मुख्य अतिथि होंगे टाइगर जयराम महतो

राजनगर : 9 वां मॉडर्न पेंटाथाॅलन लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में शोभा महतो ने झारखंड को दिलाया रजक पदक