सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजनगर : डुमरडीहा पंचायत में लगे सरकार आपके द्वार शिविर में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

Rajnagar camp

राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों में योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा आवेदन जमा किए। मौके पर प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का लाभ ग्रामीण को दिया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा वृद्धा पेंशन , मनरेगा , जॉब कार्ड , जाति प्रमाण पत्र , तथा बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार  के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। मलय कुमार  ने कहा कि यह पहल झारखंड सरकार द्वारा सीधी जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है , जहां जाति , आय , आवासीय प्रमाणपत्र  सहित कई दस्तावेज मौके पर ही उपलब्ध कराए गए। मनरेगा समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजना को सीधे लोगों तक पहुंचाने का कारगार माध्यम है। हमारी सरकार का जनकल्याणकारी योजनाओं को विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान के तहत आज हम आपकी योजनाओं को लेकर आपके घर आए हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सभी वर्ग समुदाय के लोगों को उनकी भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं उन तक पहुंचे। कुल आवेदन 506 प्राप्त हुए, कुल 100 निष्पादित  किया गया है।



कृषि विभाग से कुल 7 आवेदन जमा , भूमि सुधार लगन से 04 आवेदन , आवासीय प्रमाण पत्र से 20 आवेदन, मुख्यमंत्री पशुधन से 12 आवेदन , जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से 11 आवेदन ,मत्स्य विभाग 10 आवेदन ,बिरसा सिंचाई से 01 आवेदन, जॉब कार्ड से 20 आवेदन ,पेयजल स्वच्छता से 23 आवेदन,  आबुआ आवास से 58 आवेदन , सर्वजन पेंशन से 30 आवेदन , मुख्यमंत्री मंईया सम्मान से 212 आवेदन , सावित्री  बाई फूले किशोरी समृद्धि से 08 आवेदन , हरा राशन कार्ड से 07 आवेदन , धोती , साड़ी , लूंगी वितरण 05 आवेदन , कंबल बितरण 16 आवेदन,श्रम कार्ड 05, उद्योग विभाग से 07 आवेदन प्राप्त हुआ एवं स्वास्थ्य विभाग से 50 लोगों को जाॅंच कर दवाई दिया गया।

इस दौरान शिविर में उपस्थित प्रखंड पदाधिकारी मलाई कुमार, डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन , पंचायत सचिव रोशन पूर्ति , रोजगार सेवक मनोज कुमार साहू , प्रमुख श्रीमती आरती हांसदा , सभी ग्राम प्रधान , सभी वार्ड सदस्य , सभी मनरेगा मेट, पंचायत समिति सदस्य,  प्रखंड से आए हुए सभी विभागीय कर्मी , सभी आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया आदि उपस्थित थे!

लोकप्रिय

रामगढ़: खतियान व छात्रों की आवाज दब नहीं सकता - राजेंद्र बेदिया

जमशेदपुर: E -Kalyan पोर्टल की अव्यवस्था पर छात्रों का फूटा गुस्सा, 9 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय घेराव की तैयारी

E-Kalyan: झारखंड पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2025-26 | आवेदन प्रक्रिया व समय सीमा जारी

डुमरी से राँची तक जेएलकेएम का छात्र अधिकार पदयात्रा 04 दिसम्बर से शुरू होगी

सरायकेला: छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा आपातकालीन बैठक हुआ समापन

सरायकेला: अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी की पेंटिंग ‘ग्रामीण व्यक्ति’ को शाकुंतलम शिखर सम्मान, राष्ट्रीय पहचान मिली

सिमडेगा में मुंशी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जमशेदपुर : सदर अस्पताल में राज्य की पहली सिकल सेल टेस्टिंग लैब और 100 बेड वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने किया उद्घाटन

झारखंड: राज्य के छात्रों एवं छात्राओं के हक अधिकार की रक्षा हेतु छात्र अधिकार पदयात्रा रामगढ़ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया

Jharkhand में 8th, 9th और 11th की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब JAC नहीं बल्कि JCERT करेगा आयोजन