राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों में योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा आवेदन जमा किए। मौके पर प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का लाभ ग्रामीण को दिया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा वृद्धा पेंशन , मनरेगा , जॉब कार्ड , जाति प्रमाण पत्र , तथा बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। मलय कुमार ने कहा कि यह पहल झारखंड सरकार द्वारा सीधी जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है , जहां जाति , आय , आवासीय प्रमाणपत्र सहित कई दस्तावेज मौके पर ही उपलब्ध कराए गए। मनरेगा समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजना को सीधे लोगों तक पहुंचाने का कारगार माध्यम है। हमारी सरकार का जनकल्याणकारी योजनाओं को विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान के तहत आज हम आपकी योजनाओं को लेकर आपके घर आए हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सभी वर्ग समुदाय के लोगों को उनकी भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं उन तक पहुंचे। कुल आवेदन 506 प्राप्त हुए, कुल 100 निष्पादित किया गया है।
कृषि विभाग से कुल 7 आवेदन जमा , भूमि सुधार लगन से 04 आवेदन , आवासीय प्रमाण पत्र से 20 आवेदन, मुख्यमंत्री पशुधन से 12 आवेदन , जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से 11 आवेदन ,मत्स्य विभाग 10 आवेदन ,बिरसा सिंचाई से 01 आवेदन, जॉब कार्ड से 20 आवेदन ,पेयजल स्वच्छता से 23 आवेदन, आबुआ आवास से 58 आवेदन , सर्वजन पेंशन से 30 आवेदन , मुख्यमंत्री मंईया सम्मान से 212 आवेदन , सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि से 08 आवेदन , हरा राशन कार्ड से 07 आवेदन , धोती , साड़ी , लूंगी वितरण 05 आवेदन , कंबल बितरण 16 आवेदन,श्रम कार्ड 05, उद्योग विभाग से 07 आवेदन प्राप्त हुआ एवं स्वास्थ्य विभाग से 50 लोगों को जाॅंच कर दवाई दिया गया।
इस दौरान शिविर में उपस्थित प्रखंड पदाधिकारी मलाई कुमार, डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन , पंचायत सचिव रोशन पूर्ति , रोजगार सेवक मनोज कुमार साहू , प्रमुख श्रीमती आरती हांसदा , सभी ग्राम प्रधान , सभी वार्ड सदस्य , सभी मनरेगा मेट, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड से आए हुए सभी विभागीय कर्मी , सभी आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया आदि उपस्थित थे!



