रांची : — झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा संचालित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों और अनियमितताओं को लेकर छात्रों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता से मुलाकात की।
बैठक के दौरान जयराम महतो ने सचिव के समक्ष विस्तृत चर्चा की और छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर त्वरित समाधान की मांग करते हुए उन्हें एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला में गड़बड़ी, सहायक आचार्य पद के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद असफलता, बायोमेट्रिक मिसमैच, दो वर्षीय बीएड कोर्स से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग शामिल थी। साथ ही, लेडी सुपरवाइजर, पंचायत सचिव, पीजीटी, जूनियर इंजीनियर जैसे पदों के लिए खाली रिक्तियों की अगली सूची जल्द जारी करने, तथा दरोगा, सिपाही, स्पेशल ब्रांच, उत्पाद सिपाही, वनरक्षी व कक्षपाल परीक्षाओं के लिए समयबद्ध परीक्षा कैलेंडर का पालन और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
मीडिया से बात करते हुए संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने स्पष्ट कहा कि, “हमारा संगठन युवाओं की मूल समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। छात्र हित सर्वोपरि है और हम लगातार उनकी आवाज बुलंद करते रहेंगे।”
यह पहल छात्रों के भविष्य और न्यायोचित हक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।