पतरातु : अंबेडकर पार्क पीटीपीएस पतरातू में 24 अगस्त 25 के खतियान अधिकार सभा सह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो होंगे
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के पतरातु प्रखंड अंतर्गत तेलियातु मोड स्थित JLKM ऑफिस में आगामी 24 अगस्त 2025 के खतियान अधिकार सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम की अतिआवश्यक बैठक की गई । इस बैठक में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य व ग्रामीण जनता उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरी के विधायक , JLKM पार्टी के सुप्रीमो सह BKMS के महामंत्री माननीय टाइगर जयराम महतो होंगे। यह कार्यक्रम भव्य एवं ऐतिहासिक होगी। इस पार्टी में सभी समुदाय के लोग जुड़े रहे हैं । क्योंकि सभी लोगों की एक उम्मीद जाग चुकी है । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी में गरीब ,शोषित, पीड़ित, वंचित, दवे, कुचले तथा सिस्टम के सताए हुए लोग की एक उम्मीद एवं आशा भरी निगाह से देखते हैं। क्योंकि झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है यहां की खनिज संपदा पर बाहरी लोगों का नजर रहता है। स्थानीय नीति, नियोजन नीति एवं विस्थापन नीति बनने पर ही झारखंडवासियों का भला होगा। यह पार्टी यहां की मजदूरो की समस्याओं के समाधान हेतु भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ का गठन भी किया गया है। जिस कंपनी में, फैक्ट्री ,के संस्थान में मजदूरों के साथ अन्याय, शोषण तथा परेशान किया जाएगा तो बिकेएमएस के माध्यम से लोगो की समस्याओ का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा । टाइगर जयराम महतो ही झारखंडवासियों के दर्द को समझते हैं।