सरायकेला: आज दिनांक 01-09-2025 को राजनगर प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुवरदा मे विश्व सेवा परिषद द्वारा विश्व पत्र लेखन दिवस के मौके पर छात्र - छात्राओं के बीच पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।पत्र लेखन का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को विद्यालय से छुट्टी लेने के सम्बन्ध में था । जिसमें छात्र सुरज सोरेन, महेश्वर महतो ,राम सोरेन ,एवं छात्रा रोशनी दण्डपाट , जश्मी टुडू ,चुडामनी टुडू , रानी हांसदा का पत्र लेखन संतोषजनक रहा ।
संतोषजनक पत्र लिखने वाले ले को परिषद के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार महतो द्वारा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश चन्द राउत, महेश्वर महतो , श्रीमति अंजना महतो उपस्थित थे।