झारखंड : आज 02.07.2025 को भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ (BKMS ) का सभी जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कमेटी विस्तार हेतु केंद्रीय कमेटी का विस्तार किया गया है । भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय कुमार महतो व महामंत्री डुमरी के लोकप्रिय विधायक माननीय जयराम कुमार महतो है । तथा इसका निबंधन संख्या श्रमिक संघ - 358/2025 है । बीकेएमएस के केंद्रीय महामंत्री माननीय जयराम कुमार महतो ने कहा कि झारखंड राज्य के जिलों में संगठन के विस्तार कार्य आरंभ किया जा रहा है । इस कार्य में भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ की टीम विभिन्न जिलों में भ्रमण कर संवाद स्थापित करेगी । इस मजदूर संघ का उद्देश्य राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों / मजदूरों एवं विश्व विस्थापितों की समस्याओं को संगठित रूप से उठाना एवं उनका समाधान करना है ।
बीकेएमएस (BKMS ) केंद्रीय कमेटी का विस्तार करते हुए डॉ.जगदेव कुमार महतो ,कृष्ण कुमार महतो ,अनु कुमार, रशीद खान अमित कु गिरी को बोकारो, संतोष कुमार सिंह, सत्य प्रकाश महतो, महानंद महतो, प्रदीप महतो, राम प्रकाश सिंह , पवन कुमार रजक को धनबाद , रवि महतो को हजारीबाग और रामगढ़,बिहारी महतो को हजारीबाग तथा संतोष कुमार महतो को रामगढ़ का बनाया गया है। इन सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में संगठन की मजबूती हेतु आप सबों की सहभागिता संगठनात्मक रूप से मजबूत कदम होगी ऐसी उम्मीद है । BKMS केंद्रीय कमेटी विस्तार होने पर जेएलकेएम केंद्रीय संगठन महासचिव राजेंद्र बेदिया, केंद्रीय मंत्री सुभान अंसारी, केंद्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार महतो, महिला मोर्चा लीलावती महतो, रूपा महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोरंजन महतो,अनिल महतो, प्रभु दयाल महतो, दीपक महतो, भवानी महतो, राजू महतो, सन्नी कुमार, श्याम सुंदर महतो, गिरीशंकर महतो, अजीत महतो, रुपेश कुमार, रविन्द्र महतो, निर्मल महतो, पवन कुमार महतो, नेम्मी महतो, भीम महतो, दीपक महतो, नीतीश कुमार महतो के अलावा सैकड़ों लोगों ने हार्दिक बधाई दी है।