स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरबिला में झंडोत्तोलन, प्रभातफेरी एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण कुमार सोरेन द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जहां राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। इस गौरवमयी क्षण पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण — दाखिल हेम्ब्रम, तपन कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, ज्योतिष लकड़ा, उज्जल पाल, जवाहर लाल महतो, आनंद हेम्ब्रम, कंचन मिंज, सुखमती बोदरा — तथा छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय से तितिरबिला तक प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें देशभक्ति गीतों, नृत्य और संवादों ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक शिक्षक दाखिल हेम्ब्रम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन असंख्य बलिदानों को स्मरण करने का दिन है जिनकी बदौलत हम आज एक स्वतंत्र राष्ट्र की हवा में सांस ले पा रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी हमारे इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष की अमर गाथा को जीवंत करता है।इस आयोजन ने न केवल देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया, बल्कि विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों और देश के प्रति जिम्मेदारियों की भी गहरी समझ दी!