सरायकेला: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनबीसी तितिरबिला के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता हुआ समापन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनबीसी तितिरबिला के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुआ समापन। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल खेल महाली ब्रदर्स और मरंग बुरू एफसी के साथ हुआ। जिसमें माहाली ब्रदर्स ग्रुप ने मरंग बुरू एफसी को गोल देकर विजय हुआ। प्रथम स्थान महाली ब्रदर्स को 1,20,000 रुपए, द्वितीय स्थान मरंग बुरू रू एफसी 80,000 रुपये , तृतीय स्थान रघुनाथ एफपी को40,000 रुपए, चौथा स्थान सोरेन टाइगर 15,000 , षष्टम् स्थान एन ए एस ए हाकीगोड़ा 15,000 रूपए, सप्तम स्थान हर हर शंभू 15,000 रूपए, अष्टम स्थान एनबीसी तितरबिला 15,000 रुपए दिया गया। इसके अलावे बेस्ट स्कोरेर , बेस्ट गोलकीपर व बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उड़ीसा , बिहार ,बंगाल , झारखंड एवं आसपास के टीमों ने भाग लिए थे। फुटबॉल खेल को देखने के लिए दूध दराज ,आसपास अन्य राज्यों से लाखों दर्शकगण पहुंचे थे।
मुख्य अतिथि दशरथ गागराई और खरसावां विधायक, विशिष्ट अतिथि दाखिन हेंब्रम प्रधानाध्यापक तितिरबिला।
दाखिन हेम्ब्रम ने कहा कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है ,यह न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि यह लोगों को जोड़ने का एक शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे ,उसका उतना लाभ मिलेगा। खेल का मतलब युवा, जुवा का मतलब ऊर्जा और ऊर्जा का मतलब इसका उपयोग विभिन्न क्षेत्र में कर खेल को आगे बढ़ाएंगे।
फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यगण बबलू पूर्ति , भगत सिंह पूर्ति , विक्की बोदरा, महेंद्र हेंब्रम , राजेश किस्कू , गोरा चंद हेंब्रम ,राहुल हेंब्रम, टूना हेंब्रम एवं ग्रामवासी के सहरनीय योगदान रहा।