आज दिनांक 16.08.2025 ,दिन शनिवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के पतरातू प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के 25 नंबर वार्ड तेलियातु गांव में एक आवश्यक बैठक की गई। इस बैठक का मुख्य उदेश्य आगामी 24.08.2025 को अंबेडकर पार्क, न्यू मार्केट, पीटीपीएस पतरातु मे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक माननीय टाइगर जयराम महतो का खतियान अधिकार सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम को सुचारू एवं सुनियोजित ढंग से सफल करने हेतु बैठक की गई। इस बैठक में सभी लोगों ने अपना बहुमूल्य विचार एवम सुझाव दिए। टाइगर जयराम महतो के विचार धारा से प्रभावित होकर सभी समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं। बैठक में लोगों ने कहा की झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है क्योंकि झारखंड की वर्तमान स्थिति ऐसी बनी हुई है, जिसमें आज तक परिभाषित नहीं हो पाया है की झारखंडी कौन है। यहां के हक अधिकार से स्थानीय लोग भी वंचित है । झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति बनने पर ही यहां के लोगों को हक अधिकार मिल सकता है या संभव है। इस पार्टी में गरीब, वंचित, पिछड़े वर्ग, दबे, कुचले, शोषित, पीड़ित तथा सिस्टम के सताए हुए लोगों की एक उम्मीद जा चुकी है टाइगर जयराम महतो के प्रति। टाइगर जयराम महतो आज के डेट में एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा है। लोग उनकी विचारधारा से ही इस पार्टी में ज्वाइन कर रहे हैं । सभी समुदाय के लोग जन-जन तक इनके विचारधाराओं को लेकर जा रहे हैं । इस राज्य के वैकेंसी में पहला अधिकार यहां के नौजवानों को योगदान ,अवसर और अधिकार मिलना चाहिए। झारखंड में 24 जिला ,05 प्रमंडल, 45 अनुमंडल, 260 प्रखंड, 4402 पंचायत बिना नीति नियम का चल रहा है । यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे डिफाइन हो आज तक परिभाषित नहीं हो पाया बड़े दुर्भाग्य है । लोग पलायन करने पर मजबूर है ।
आज के बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, वरिष्ठ नेता गिरीशंकर महतो, श्याम सुंदर महतो, उमेश महतो, सुरेंद्र महतो ,शनि महतो, विजय साहू, कमलेश सिंह,सोनी देवी, किरण पटेल, आरती देवी, जयंती देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, मीना देवी ,रेशमा देवी, बासो देवी, जयंती देवी ,सुषमा देवी, पारो देवी, रामपाल महतो ,प्रकाश महतो, मँहगु महतो, कबूतर महतो, रामा महतो, कैलाश महतो, ब्रह्मदेव महतो, वीरू महतो, सुमित महतो, रामकृष्ण महतो, भोला महतो, सुरेंद्र महतो, महेश महतो के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।