चैनगडा/पतरातु : टाइगर जयराम महतो का खतियान अधिकार सभा सह मिलन समारोह 24 अगस्त को अंबेडकर पार्क, पतरातू में आयोजित होगा — राजेंद्र बेदिया
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक माननीय टाइगर जयराम महतो का बहुप्रतीक्षित खतियान अधिकार सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम आगामी 24 अगस्त 2025 को अंबेडकर पार्क, न्यू मार्केट, पीटीपीएस पतरातू में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी पार्टी के केंद्रीय संगठन महासचिव राजेंद्र बेदिया ने दी।
आज दिनांक 19 अगस्त 2025, मंगलवार को पतरातू प्रखंड के चैनगड़ा गांव (वार्ड 17/18) में राजेंद्र बेदिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देना था। बैठक में दर्जनों लोगों ने भाग लिया और सभी ने अपने सुझाव व विचार साझा किए।
राजेंद्र बेदिया ने कहा कि टाइगर जयराम महतो अब एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा बन चुके हैं, जिनकी सोच से प्रेरित होकर सभी समुदायों के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। झारखंड के विकास और झारखंडियों की पहचान को लेकर जो स्पष्टता टाइगर महतो की नीतियों में है, वह आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब तक झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति और उद्योग नीति नहीं बनेगी, तब तक यहां के मूलवासी हक से वंचित रहेंगे।
इस पार्टी को गरीब, वंचित, पिछड़े, शोषित और सिस्टम से पीड़ित लोगों की उम्मीद के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। टाइगर जयराम महतो की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सभी समुदायों के लोग कर रहे हैं।
आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नौशाद अंसारी, नगर जिला उपाध्यक्ष संतोष बेदिया, राजेश बेदिया, छोटेलाल बेदिया, पिंटू तुरी, सम्मोहमद अंसारी, जियाउल अंसारी, सुरेश रजवार, संजय महतो, गोपाल महतो, प्रमोद केसरी, हायअल अंसारी, चंद्रदेव तुरी, सद्दाम अंसारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।