बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता निर्देशक रिज़वान दैनियल के रांची आगमन पर स्थानीय कलाकारों ने भववे स्वागत किया गया आज होटल राजधानी प्लाजा मे एक प्रेस वार्ता सह कलाकार परिचय मे उन्होंने झारखण्ड के कई कलाकारों से मुलाक़ात की उन्होंने कहा की यहाँ के कलाकारों मे योग्यता की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें जो अवसर मिलना चाहिए वो अबतक नहीं मिला है कफ़ीलूर रहमान की लिखी रांची अपराध विषय पर कहानी के बारे मे कहा की ये बिलकुल अलग हट कर अपराधिक कहानी है जिसे सभी दर्शक बहुत पसंद करेंगे कुछ ही दिनों मे कलाकारों की कस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और अगले माह से फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी फ़िल्म के लिए तीन जबरदस्त गानो का चयन कर लिया गया है आज जिन कलाकारों से मुलाक़ात की गयीं उनमे मुख्य रूप से राजू चंद्रा बदरे वकार महमूदा तबस्सुम लबरेज़ आलम सतेंद्र ओरॉव अनूप कुमार बिनोद ठाकुर विष्णु ओराँव सूबेदार एस एन सिंह मंज़ूर अहमद असलम अली आदि उपस्थित थे।
बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता निर्देशक रिज़वान दैनियल के रांची आगमन पर स्थानीय कलाकारों ने भववे स्वागत किया गया आज होटल राजधानी प्लाजा मे एक प्रेस वार्ता सह कलाकार परिचय मे उन्होंने झारखण्ड के कई कलाकारों से मुलाक़ात की उन्होंने कहा की यहाँ के कलाकारों मे योग्यता की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें जो अवसर मिलना चाहिए वो अबतक नहीं मिला है कफ़ीलूर रहमान की लिखी रांची अपराध विषय पर कहानी के बारे मे कहा की ये बिलकुल अलग हट कर अपराधिक कहानी है जिसे सभी दर्शक बहुत पसंद करेंगे कुछ ही दिनों मे कलाकारों की कस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और अगले माह से फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी फ़िल्म के लिए तीन जबरदस्त गानो का चयन कर लिया गया है आज जिन कलाकारों से मुलाक़ात की गयीं उनमे मुख्य रूप से राजू चंद्रा बदरे वकार महमूदा तबस्सुम लबरेज़ आलम सतेंद्र ओरॉव अनूप कुमार बिनोद ठाकुर विष्णु ओराँव सूबेदार एस एन सिंह मंज़ूर अहमद असलम अली आदि उपस्थित थे।
