रामगढ़ : मुरामकलां पैक्स लिमिटेड रामगढ़ के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया
रामगढ़ : धान अधिप्राप्ति उपार्जन क्रय केंद्र मुरामकलां पैक्स लिमिटेड रामगढ़ को 2025 -26 में चयन नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा। रामगढ़ उपायुक्त महोदय ने किसानों की समस्या को संज्ञान मे लेते हुए तुरंत डीडीसी सर के पास फॉरवर्ड किये तथा विभाग के तरफ से सकारात्मक आश्वासन मिली है । ग्रामीणों ने कहा कि इस पैक्स में 2013 से अभी तक धान अधिप्रप्ति का कार्य करते आ रहे है। जो कि जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग द्वारा मुरामकलां पैक्स जिला रामगढ़ को 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र के लिए चयन कर जिला आपूर्ति विभाग रामगढ़ को भेजा गया। लेकिन विभाग के द्वारा खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024 -25 अंतर्गत किसानों से अधिगृहित किए गए धान के विरुद्ध पक्ष गोदाम में धान की उपलब्धता हेतु निर्देश था। लेकिन बगैर सीएमआर के राइस मिल को धान दिया गया ।यह आरोप लगाकर 2025-26 में मुरामकलां पैक्स का चयन नहीं किया गया । जब की सभी पैक्स के द्वारा मिल में धान भेजा गया था। मिल में जब टैग हो रहा था तो दूरी के हिसाब से मेरा पनास राइस मिल, रामगढ़ नजदीक होता, लेकिन परेशान करने के उद्देश्य से कुंज बिहारी राइस मिल लारी में कर दिया । एक महीना कार्य के बाद फिर सांडी भगवती मिल में ट्रैक कर दिया गया। इस तरह से मेरा धान दोनों मिल/ गोदाम में बंट जाने के कारण मेरा गोदाम खाली था ।
जिसके कारण 2025- 26 में हमलोगों के पैक्स का नाम हटा /चयन नहीं किया गया, जिसे किसानों को काफी दिक्कत है। मुरामकलां पैक्स में किसानो का लगभग 350/ 400 के बीच पंजीयन है। एवं जिला सहकारिता विभाग से सौ एमएमटी का भवन /गोदाम बना हुआ है। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से पैक्स की अध्यक्ष यशोदा कुमारी, प्रबंधक नूनूलाल महतो, सचिव अशोक कुमार महतो व ओमप्रकाश महतो , रमेश कुमार महतो,अनिकेत ओहदार, देवानंद महतो, पवन कुमार महतो, अनिल महतो,जोगेंद्र ओहदार, अर्जुन महतो ,सीता देवी, यशोदा देवी ,रेखा देवी, बेबी कुमारी, धीरज कुमार, सोहन महतो, गोपाल महतो, गिरधारी महतो, सुरेंद्र महतो, अर्जुन महतो के अलावा दर्जनों सदस्य, ग्रामीण व किसान उपस्थित थे।

