चक्रधरपुर : अंकित मेमोरियल की ओर से अंकित पांडे की पुण्यतिथि पर पौधरोपण, नवजात बच्चों को गर्म वस्त्र और जरूरतमंदों को भोजन वितरण
चक्रधरपुर :अंकित मेमोरियल ट्रस्ट ने स्वर्गीय अंकित पांडे की पुण्यतिथि को ऐसी ही एक जीवंत याद में बदल दिया, जहाँ आँसू नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समाज के प्रति जिम्मेदारी दिखाई दी। ट्रस्ट के संस्थापक सह रेलकर्मी श्री ए. के. पांडे के पुत्र स्वर्गीय अंकित पांडे की पुण्यतिथि पर चक्रधरपुर में दिन की शुरुआत प्रकृति के नाम रही। महात्मा गांधी उद्यान, आर.ई. कॉलोनी में श्रद्धांजलि स्वरूप आम (बारह महीना) और इलायची के पौधे लगाए गए। हर पौधा जैसे यह संदेश दे रहा था कि जीवन भले ही क्षणभंगुर हो, पर उसकी स्मृति हरियाली बनकर हमेशा जीवित रह सकती है। सेवा की यह श्रृंखला यहीं नहीं रुकी। कड़ाके की ठंड में जब नवजात शिशु सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं, तब अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर में अंकित मेमोरियल की ओर से नवजात बच्चों के लिए गर्म वस्त्र, तेल ओर पाउडर का वितरण किया गया। माताओं के चेहरे पर राहत और संतोष की मुस्कान इस मानवीय पहल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। ट्रस्ट के सदस्यों ने माताओं को शिशु देखभाल और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया, जिसकी अस्पताल प्रशासन और परिजनों ने सराहना की। संध्या समय चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जननायक समिति के सहयोग से जरूरतमंद प्रभुजनों के बीच भोजन वितरण किया गया। भूखे पेटों को मिला भोजन, मानो स्वर्गीय अंकित पांडे की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि मिल गई। इन भावनात्मक और प्रेरक कार्यक्रमों में अंकित मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व रेल कर्मी श्री ए. के. पांडे, श्रीमती सरिता पांडेय, जे.एल.एन. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, कवि व समाजसेवी रणविजय कुमार, समाजसेवी अनवर खान, बाप्पा दा, श्रीमती प्रतिभा विकाश, नीतू साहू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंकित पांडे की पुण्यतिथि यह सिखा गई कि सच्ची यादें पेड़ों की छांव, बच्चों की मुस्कान और भूखे को मिले भोजन में बसती हैं। यही है वह श्रद्धांजलि, जो दिल को छू जाती है।
