सरायकेला-खरसावां, 23 दिसम्बर 2025 – झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के दिशा-निर्देश और श्री रामाशंकर सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), सरायकेला-खरसावां के मार्गदर्शन में आज मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत सरायकेला स्थित सिविल कोर्ट तथा चांडिल के अनुमंडलीय न्यायालय में एक साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर कुल 11 पीठों का गठन किया गया, जिनके माध्यम से विभिन्न मामलों की सुनवाई की गई। समाचार लिखे जाने तक 13 मामलों का निस्तारण किया जा चुका था और कुल ₹47,000 की राशि वसूल की गई।
आम तौर पर लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को किया जाता है, किंतु आगामी शीतकालीन अवकाश (24 दिसम्बर 2025 से 1 जनवरी 2026) को ध्यान में रखते हुए इसे आज, 23 दिसम्बर को ही आयोजित किया गया।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में वादकारी उपस्थित हुए और न्यायिक प्रक्रिया में भाग लेकर इस लोक अदालत को सफल बनाया। यह आयोजन न केवल न्याय तक आसान पहुँच का प्रतीक बना, बल्कि वर्ष 2025 का अंतिम लोक अदालत भी रहा।
लोक अदालत के इस सफल आयोजन ने यह साबित किया कि न्याय की राह में मौसम की कठिनाइयाँ भी बाधा नहीं बन सकतीं।
