सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रामगढ़ का आलोक स्टील इंडस्ट्रीज प्रा. लि.प्लांट, बुढाखाप फैला रहा प्रदूषण, सीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

Ramgarh

 रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत बूढ़ाखाप ,करमा निवासी सुरेंद्र महतो ने आलोक स्टील इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड प्लांट के  प्रदूषण के खिलाफ एक वीडियो बनाया । उसने दिखाया की रामगढ़ का आलोक इंडस्ट्रीज मे कैसे प्रदूषण फैला रहा है। रुंगटा की यह फैक्ट्री जहां पर है वहां के आस-पास के झाड़ियां व पेड़ पौधों पर राख जमा हुआ है। वीडियो में उसने राख को उड़ाकर भी दिखाया। सुरेंद्र महतो के इस वीडियो को अशोक दानोदा नमक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन इस पोस्ट को  रि-ट्वीट कर रामगढ़ के डीसी को कार्रवाई का आदेश दिया है। इस संदेश पर सीएम ने लिखा है कि यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है । रामगढ़ के डीसी तत्काल इस मामले में कार्रवाई करके सूचना दें । रामगढ़ जिले में ऐसे कई फैक्ट्रियां इंडस्ट्रीज है ।जिस पर न सिर्फ प्रदूषण फैलाने, जबकि मजदूरों के शोषण के भी आरोप लगते आ रहे हैं । आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का खनन कर इन फैक्ट्री में पहुंचाया जाता है ।अवैध खनन के काम में जेसीबी तक लगाया जा रहा है । सुरेंद्र महतो ने कहा कि अब देखना यह है कि रामगढ़ के डीसी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं । सुरेंद्र महतो ने कहा कि आलोक स्टील (रूंगटा फैक्ट्री) बुढ़ाखाप में स्थित है । लगभग 23 वर्षो से अधिक समय से संचालित हो रहा है ।विकास के नाम सिर्फ विनाश कर रहा है प्लांट खुलने समय कई वादे किये मगर एक भी वादा निभा नहीं रहा। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य किसी ग्रामीणों को नहीं दिया। इस फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से अधिक मात्रा में पर प्रदूषण छोड़ने से हो गाँव मे रही क्षति। 

 हज़ारों हज़ार पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं। जिससे लोगो को सांस लेने में दिक्कत ,गाँव के लोग कैसंर,शुगर,बीपी जैसी घातक बीमारी हो रहीं हैं। प्रदूषण की वज़ह से धरती बंजर हो गयी हैं फसल नसल बर्बाद.! प्रदुषण की वजह से शुद्ध जल, हवा नहीं मिल रहा। इस क्षेत्र के ग्रामीण जनता काफी परेशान है ।

लोकप्रिय

जमशेदपुर में कब ओर कहाँ लगेगा टुसू मेला, जानें पूरा शेड्यूल

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा की धूम, डीजे की धुन पर झूमीं छात्राएं

चक्रधरपुर नगर को विकास की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से 82 योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास

डुमरी : झारखंड कॉलेज डुमरी के प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी शेर -ए- शिवा महतो के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण — 10 डोंगी नावें विनष्ट

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र 18 नंबर वार्ड में जेएलकेएम पार्टी का कमेटी विस्तार किया गया

रामगढ़: 1857 की क्रांति के अमर नायक शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

महुलडीह में विराट झारखण्डी सांस्कृतिक टुसू मेला का आयोजन।

विस्थापित अधिकार महासभा सिरका, रामगढ़ के मुख्य अतिथि होंगे टाइगर जयराम महतो

राजनगर : 9 वां मॉडर्न पेंटाथाॅलन लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में शोभा महतो ने झारखंड को दिलाया रजक पदक