जेएलकेएम 24 दिसंबर को छात्रों की अधिकार छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर छात्र अधिकार डिजिटल आंदोलन — रमेश कुमार महतो
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो
ने कहा की संपूर्ण झारखंड के छात्रों की अधिकार छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को
लेकर जेएलकेएम पार्टी निरंतर चरणबध्द आंदोलन जारी रखते हुए डुमरी से रांची दो सौ
किलोमीटर "छात्र अधिकार पदयात्रा" के बाद संपूर्ण विश्व पटल पर "छात्र अधिकार
डिजिटल आंदोलन' एक्स ( पूर्व ट्विटर) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर झारखंडी छात्रों
के हक अधिकार के लिए हैशटैग रिलीज स्कॉलरशिप 24.12.2025, दिन बुधवार ,को सुबह
7:00 बजे से शुरू की जाएगी*। जिसमें पीएमओ इंडिया, फाइनेंस मिनिस्टर इंडिया,
एजुकेशन मिनिस्टर ऑफ इंडिया, झारखंड सीएमओ ,एजुकेशन झारखंड उक्त हैशटैग को
संबंधित विभागों में टैग करते हुए नंबर वन ट्रेंडिंग बनाए रखने में सहयोग करें।
इस छात्र अधिकार डिजिटल आंदोलन में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के
केंद्रीय, प्रदेश ,जिला ,प्रखंड, पंचायत तथा स्कूल, कॉलेज एवम विभिन्न कोचिंग
संस्थानों से संपर्क कर ट्विटर अभियान कर के सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है की
24 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर इस डिजिटल आंदोलन को धारदार
बनाने की अपील की गयी। तथा संबंधित सोशल पोस्ट को व्हाट्सएप, टेलीग्राम,
फेसबुक इंस्टाग्राम एवं विभिन्न डिजिटल सोशल मीडिया में अधिकतम शेयर कर
डिजिटल ट्यूटर अभियान को सफल बनाये।
