सरायकेला : अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी निरोधक दिवस पर DLSA सरायकेला-खरसावां ने चलाया जागरूकता अभियान
सरायकेला : अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), सरायकेला-खरसावां द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भव्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह पहल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (JHALSA), रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
मुख्य समारोह एन.आर. +2 उच्च विद्यालय, सरायकेला के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में NALSA (DAWN) यूनिट के सदस्य भी मौजूद रहे, जिसका नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री तौसीफ मेराज ने किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री प्रदीप उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिर्बान महतो, औषधि नियंत्रण पदाधिकारी श्री अबरार आलम समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्री तौसीफ मेराज ने छात्रों को नशा उन्मूलन के संदर्भ में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को प्रभावित करता है, बल्कि उसका सामाजिक जीवन भी बर्बाद कर देता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा लगाएं।
उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप उरांव ने नशे की वजह से उत्पन्न अपराध और कानून व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को रेखांकित किया। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे युवा नैतिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिर्बान महतो ने नशे के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के पश्चात NALSA (DAWN) यूनिट और विद्यालय के छात्रों द्वारा नशा विरोधी रैली निकाली गई। रैली में "नशा मुक्त भारत", "युवा जागे - देश आगे", "नशा से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो" जैसे नारों से शहर का वातावरण गूंज उठा। रैली ने आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करने का सशक्त संदेश दिया।
इसी क्रम में जिले के अन्य प्रखंडों में भी विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता अभियान चलाए गए। विभिन्न विद्यालयों, सामुदायिक भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर नशा उन्मूलन को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला-खरसावां की यह पहल निश्चित रूप से समाज को नशा जैसी बुराई से मुक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जो भविष्य में स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।