जमशेदपुर: सोनारी स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में 29 जून को पेसा कानून पर कुड़मी समाज की एकदिवसीय बैठक, संगठन प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी रहेंगे शामिल
जमशेदपुर: 29 जून को जमशेदपुर में पेसा कानून पर कुड़मी समाज की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है । यह बैठक जमशेदपुर के सोनारी स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में आयोजित होगी।
झारखंड कुड़मी सेना के प्रदेश प्रवक्ता सूरज महतो ने जानकारी दी कि इस बैठक में कुड़मी समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, समाजसेवी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कुड़मी विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार करेंगे। बैठक में पेसा कानून पर परिचर्चा के साथ-साथ कुड़मी समाज को पुनः अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को और तेज करने की रणनीति तैयार की जाएगी।
सूरज महतो ने बताया कि समाज के हित में यह महत्वपूर्ण बैठक साबित होगी और इससे आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तय होगी।