झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक माननीय टाइगर जयराम महतो रामगढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैथा में आयोजित रथ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी की पुजन, एवं दर्शन किया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी वितरण करने से अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। टाइगर जयराम महतो ने कहा कि रथ यात्रा केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि आस्था, एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का जीवंत प्रतीक है।
रामगढ़ जिला स्थित यह कैथा का यह मंदिर
ऐतिहासिक माना जाता है । भक्त भगवान के रथ को खींचते हैं जिसे अत्यंत पुण्यकारी
माना जाता है ।मान्यता है कि रथ खींचने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं ,और
मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह रथ यात्रा ईश्वर की कृपा और सेवा भावना का प्रतीक
माना जाता है । भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की ऐतिहासिक रथ यात्रा श्रद्धा भक्ति व
सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुई । रामगढ़ जिले के कैथा में शुक्रवार को रथ
यात्रा में भक्तों की भक्ति व रामगढ़ वासियों की श्रद्धा देखी गयी । रथ यात्रा में
हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कमेटी व
स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र और
सुभद्रा जी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे — यही प्रार्थना है। मौके पार्टी के
केंद्रीय, प्रदेश, जिला, प्रखंड पंचायत, सक्रिय सदस्य व सम्मानित कार्यकर्ता
उपस्थित हुए।