झारखंड: जयराम महतो की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ,आप सबों के आशीर्वाद से सभी सुरक्षित एवं खतरे से बाहर हैं
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष सह डूमरी विधायक माननीय टाइगर जयराम महतो के निर्धारित कार्यक्रम कोल्हान प्रमंडल के कराइकेला और चाईबासा में आयोजित सभा में टाइगर शामिल होकर लौट रहे वक्त बलरामपुर - पुरुलिया रोड पर अनियंत्रित होकर टाइगर जयराम महतो की एस्कॉर्ट गाड़ी भारी बारिश के कारण JH10CX2808 जंगल में जा घुसी और पलट गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जो गाड़ी एक्सीडेंट हुआ उसमें टाइगर जयराम महतो नहीं थे ,टाइगर का अपना न्यू स्कॉर्पियो 1947 वाला में थे ।जिससे टाइगर का कुछ नहीं हुआ । हालांकि स्कॉर्पियो के एक्सीडेंट होने से छह साथी रूपक ,संतोष , दिनेश, मंसू , विनय और अनिल दा घायल हो गये। घायलों का हाथ पैर व कंधा टूटने की आशंका जताई जा रही है। जो पुरुलिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन छह साथियों को भी थोड़ा-मोड़ा चोट लगे हैं । जिससे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के साथियों को घबराने की जरूरत नहीं है । झारखंड वासियों के आशीर्वाद और दुआ से सभी खतरे से बाहर हैं । उन सभी साथी गण बहुत जल्द स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच रहेंगे।