सरायकेला खरसावां प्रखंड के पंचायत कृष्णापुर के गांव कोचा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं चलंत वैन अभियान चलाया गया
सरायकेला : आज दिनाक 12/12/2025 को झारखंड राज्य विधिक सेवा
प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां की ओर
चलन्त लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन के माध्यम से खरसावां प्रखंड के ग्राम
पंचायत कृष्णापुर, ग्राम - कोचा अंतर्गत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सह
चलंत लोक अदालत अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीणों को बिभिन्न् सरकारी योजनाओं की
जानकारी के साथ मोबाइल चोरी समाधान, अनाथ बच्चा के लिये स्पोन्शरशि, सडक दुर्घाटना,
प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर सरकार से मुआवजा के संबंध में जानकारी दी गई एवं
साथ में निःशुल्क कानुनी सहायता प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।एवं
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के पैनल अधिवक्ता शिव शक्ति नाथ ने घरेलु
हिंसा और बाल विवाह के संबंध में जानकारी देकर कार्यक्रम का संचालन किये और
ग्रामीणों को इन कुरुतियों से दुर रहने की अपील करते हुए जागरुक होने की अपील की
एवं किसी तरह का समस्या होने पर पीएलवी से संपर्क करने को कहा गया। इस अवसर पर
पैनल अधिक्का शिव शक्ति नाथ , अधिकार मित्र दिनेश कुंभकार, डाकेश्वर प्रधान, आलोक
कुमार साहू,लक्ष्मी गुंदुवा, ग्राम प्रधान लिंगेश्वर प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित
थे।
