झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JLKM) के नेता जयराम महतो ने अपने पार्टी कार्यकर्ता तरुण महतो से मिलने के लिए सदर अस्पताल, सरायकेला का दौरा किया, जहां तरुण महतो पुलिस कस्टडी में उपचाररत हैं। हालांकि, अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के अभाव का हवाला देते हुए जयराम महतो को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी।
जयराम महतो ने मीडिया को बताया कि विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद वे अपने घायल कार्यकर्ता से भेट करने पहुँचे थे, लेकिन देर होने की वजह से कोर्ट का आदेश प्राप्त नहीं किया जा सका। इचागढ़ में बालू हाईवा रोकने के दौरान पुलिस और जेएलकेएम कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद तरुण महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। वर्तमान में उनका इलाज सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में जारी है।
इस दौरान मौके पर देवेंद्र महतो, प्रेम मार्डी सहित अनेक जेएलकेएम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और अपने साथी के प्रति एकजुटता जाहिर की।
