रामगढ़ : महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन (रामगढ़) में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में टाइगर जयराम महतो ने भाग लेकर Artificial intelligence (AI) टॉपिक पर छात्रों को संबोधित किया
रामगढ़ : महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन महुआ कोटा रामगढ़ एवं टरटल
फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित " *भारत के शिक्षा प्रणाली में कृत्रिम
बुद्धिमत्ता का प्रभाव एवं चुनौतियां* पर दो दिवसीय सेमिनार का आज समापन हुआ। इस
सेमिनार में मुख्य रूप से डॉ जे के जैन प्रो. सागर विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश, डॉ
नकुल प्रसाद HOD, *विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद, श्री जयराम
कुमार महतो शोधार्थी इंग्लिश विभाग विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय धनबाद,
सह विधायक डुमरी*, महाविद्यालय के सचिव श्री मनोज अग्रवाल, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल
टरटल फाउंडेशन के डायरेक्टर सह एच ओ डी कॉमर्स विभाग विनोबा विश्वविद्यालय हजारीबाग
, डॉ मृत्युंजय प्रसाद M Ed, विभाग विनोबा विश्वविद्यालय हजारीबाग, प्राचार्य डॉ जी
आर चौरिया, सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश महतो, डॉ निर्मल सिंहा, अबोध चंद्र महतो,
चंचला कुमारी, दिनेश्वर मुंडा, राहुल सिंह,डॉ आशीष आनंद सचिव टरटल फाउंडेशन, तारा
शंकर अग्रवाल, जया झा, पुनम सिंह, बेड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आज टाइगर जयराम महतो MLA बनकर नहीं बल्कि पीएचडी इंग्लिश स्कॉलर के
रूप में टॉपिक Artificial intelligence (AI) पर छात्रों को संबोधित किया। इस तकनीकी
युग में समाज पर इसके दुष्प्रभाव ओर विशेषता पर चर्चा हुई । कार्यक्रम का सफल
संचालन प्रशिक्षण विकास कुमार एवं मुस्कान शर्मा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में
नागपुरी डांस एवं संथाली डांस का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम
का प्रारंभ दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के साथ किया गया कार्यक्रम
में आई कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सभी अतिथियों ने अपने विचार रखें।
भारत के शिक्षा
प्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के गुण एवं दोष का स्पष्ट रूप से व्याख्यान किया
गया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश महतो द्वारा किया गया। मौके पर
जिलाध्यक्ष देवानंद महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, डा. राजेश
महतो,पवन कुमार महतो, गिरी शंकर महतो, सुनील कुमार महतो, अनिल महतो, अजीत महतो,
प्रकाश प्रभाकर के अलावा दर्जनों जेएलकेएम समर्थक उपस्थित थे।