सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरायकेला : राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम पियालडीह भरतपुर के रोहित महतो बड़ा कुनाबेड़ा से लापता

Seraikela: Rohit Mahato from Bada Kunabeda, Piyaldeeh Bharatpur village under Rajnagar police station, is missing.

सरायकेला : राजनगर प्रखंड के ग्राम पियालडीह भरतपुर के रोहित महतो, पिता देवीलाल महतो, पोस्ट- राजनगर , थाना- राजनगर , जिला- सरायकेला खरसावां दिनांक 11.7.2025 को रंग - सावला, उर्म 15 वर्ष ऊंचाई 5 फिट , सफेद कमीज और ब्लैक पेंट पहनकर घर से पूर्वाहन 11.15 बजे बड़ा कुनाबेड़ा चिकन लाने के लिए निकला था। लेकिन अभी तक घर नहीं लौटे है।

परिवार ने अपने रिश्तेदार सगे संबंधी समेत अन्य सभी जगह से काफी खोजबीन किया , लेकिन कहीं से भी कोई पता नहीं चला।

परिजनों ने राजनगर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करते हुए किसी प्रकार का जानकारी मिलने पर पिता जी के मोबाइल नंबर - 7261828093 एवं 7759921015 पर सूचना देने के लिए अपील की है , सूचना देने वालों को 1001 रूपए परिवार वाले इनाम के रूप में देंगे।

लोकप्रिय

रामगढ़ : टाइगर जयराम महतो आगामी विधानसभा सत्र में विस्थापितों की आवाज मजबूती के साथ रखेंगे : रवि कुमार महतो

रांची : देवेन्द्र महतो हल चलाकर BIT संस्थान द्वारा अवैध रूप से 281 एकड़ कब्जा जमीन को मुक्त कराया

रामगढ़ : महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन (रामगढ़) में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में टाइगर जयराम महतो ने भाग लेकर Artificial intelligence (AI) टॉपिक पर छात्रों को संबोधित किया

सरायकेला : राजनगर देसुवा आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा " गाछ रोपा होमदुमी -5" के तहत राजनगर प्रखंड अंतर्गत सांजाड़ गांव में जाहिरा थान में कार्यक्रम

सरायकेला : राजनगर के इंटरमीडिएट सेकंड टॉपर शिवली मंडल को किया गया सम्मानित

रांची : मॉबलिंचिंग की घटनाओं पर सख्त कानून हेतु जेएलकेएम अल्पसंख्यक मोर्चा महामहिम राज्यपाल महोदय से भेंट की

रांची : इंटर का रिजल्ट भी जल्द, मैट्रिक का परिणाम 27 मई को घोषित होगा

सरायकेला : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, सात गेट खुले — पूर्वी सिंहभूम और मेदिनीपुर के लिए खतरे की घंटी

डुमरी : नावाडीह डूमरी में पुरस्कार /प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार जी