सरायकेला : राजनगर प्रखंड के ग्राम पियालडीह भरतपुर के रोहित महतो, पिता देवीलाल महतो, पोस्ट- राजनगर , थाना- राजनगर , जिला- सरायकेला खरसावां दिनांक 11.7.2025 को रंग - सावला, उर्म 15 वर्ष ऊंचाई 5 फिट , सफेद कमीज और ब्लैक पेंट पहनकर घर से पूर्वाहन 11.15 बजे बड़ा कुनाबेड़ा चिकन लाने के लिए निकला था। लेकिन अभी तक घर नहीं लौटे है।
परिवार ने अपने रिश्तेदार सगे संबंधी समेत अन्य सभी जगह से काफी खोजबीन किया , लेकिन कहीं से भी कोई पता नहीं चला।
परिजनों ने राजनगर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करते हुए किसी प्रकार का जानकारी मिलने पर पिता जी के मोबाइल नंबर - 7261828093 एवं 7759921015 पर सूचना देने के लिए अपील की है , सूचना देने वालों को 1001 रूपए परिवार वाले इनाम के रूप में देंगे।