सरायकेला : राजनगर देसुवा आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा " गाछ रोपा होमदुमी -5" के तहत राजनगर प्रखंड अंतर्गत सांजाड़ गांव में जाहिरा थान में कार्यक्रम
सरायकेला : देसुआ आदिबासि कुड़मि समाज द्वारा "गाछ रोपा होमदुमि - 5" (01जुलाई से 17 जुलाई 2025) के तहत आज जिला सरायकेला खरसावां के राजनगर प्रखंड अंतर्गत सांजाड़ गाँव के जाहिरा थान में लाइआ श्यामापदो महतो हिन्दइआर जी द्वोरा आषाढ़ी पुजा पासा के पश्चात देसुआ आदिबासि कुड़मि समाज के सदस्य सह पारंपरिक ग्राम प्रधान मोटु महतो हिन्दइआर जी के अगुवाई में साल और महुआ का 05 पौधा लगाया गया।
मौके पर उपस्थित देसुआ आदिबासि कुड़मि समाज के झारखंड प्रदेश संयोजक प्रकाश महतो ने बताया कि हम प्रकृति आराधक समुदाय के धर्म स्थल खुले आसमान के नीचे पेड़ों के बीच अवस्थित होता है। आस्था के साथ इसका संबंध पर्यावरण संरक्षण के साथ भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने स्तर से इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर नीलकमल महतो, मोतीलाल महतो, रमेशतंतुबाइ, कालीपदो महतो, बुद्धेश्वर महतो,प्रकाश महतो, बिगणेश्वर महतो,मोटु महतो, शंकर तांती,शरद महतो, सूरज महतो,बबलु महतो,संजित महतो, किशोर महतो, घासीराम महतो, उमेश महतो, किशोर महतो, शुरू तांती, शिशिर तांती आदि मौजूद थे।