डुमरी : नावाडीह डूमरी में पुरस्कार /प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार जी
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM ) के प्रदेश मीडिया प्रभारी
रमेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक माननीय टाइगर
जयराम महतो ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया था कि अपने वेतन का 75% डोनेट
क्षेत्र की जनता के लिये करेंगे ।उन्हीं के निमित्त डूमरी विधानसभा क्षेत्र
के 10वीं और 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के टॉप 10 विद्यार्थियों के मध्य
पुरस्कार/ प्रोत्साहन के रूप में अपने तीन माह का वेतन 75% वितरित करेंगे।
*यह कार्यक्रम दिनांक 07.07.2025 को होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह
कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है और अब यह कार्यक्रम दिनांक 08.07.2025
दिन मंगलवार को समय 11 बजे पूर्व निर्धारित स्थान विनोद बिहारी महतो स्टेडियम
नावाडीह (बोकारो) में ही आयोजित होगी ।डुमरी वासियों के लिए सौभाग्य है की
महामहिम राज्यपाल महोदय श्री संतोष गंगवार जी ने मुख्य अतिथि के रूप में
सम्मिलित होने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। प्रतिभा सम्मान समारोह में
महामहिम राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।इसके वजह से तिथि में
परिवर्तन किया गया है* । सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आमजन से अनुरोध है
कि नई तिथि के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें
।टाइगर जयराम महतो का उद्देश्य केवल राजनीतिक करना नहीं बल्कि झारखंड को एक
नई दिशा, एक नई सोच, एक नया पंख देना है । डुमरी विधानसभा अंतर्गत नवाडीह
प्रखंड, डुमरी प्रखंड और चंद्रपुरा प्रखंड के विद्यार्थी शामिल है । प्रदेश
मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि लोगों में एक उत्साह एवं उमंग का
माहौल है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो टाइगर जयराम
महतो का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम है ,क्योंकि 25 वर्षों की राजनीति
में इस तरह का अभी तक कोई विधायक ने साहस नहीं दिखाया है। पूरे झारखंड में यह
एक चर्चा का विषय है, कि कोई विधायक अपने सैलरी का /अपने वेतन का 75 परसेंट
क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है।