सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डुमरी : नावाडीह डूमरी में पुरस्कार /प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार जी

Sure — here’s the English tr Dumri: His Excellency Governor Santosh Gangwar will be the chief guest at the Award/Encouragement Talent Honor Ceremony in Nawadih Dumri.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM ) के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक माननीय टाइगर जयराम महतो ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया था कि अपने वेतन का 75% डोनेट क्षेत्र की जनता के लिये करेंगे ।उन्हीं के निमित्त डूमरी विधानसभा क्षेत्र के 10वीं और 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के टॉप 10 विद्यार्थियों के मध्य पुरस्कार/ प्रोत्साहन के रूप में अपने तीन माह का वेतन 75% वितरित करेंगे। *यह कार्यक्रम दिनांक 07.07.2025 को होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है और अब यह कार्यक्रम दिनांक 08.07.2025 दिन मंगलवार को समय 11 बजे पूर्व निर्धारित स्थान विनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह (बोकारो) में ही आयोजित होगी ।डुमरी वासियों के लिए सौभाग्य है की महामहिम राज्यपाल महोदय श्री संतोष गंगवार जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। प्रतिभा सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।इसके वजह से तिथि में परिवर्तन किया गया है* । सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आमजन से अनुरोध है कि नई तिथि के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें ।टाइगर जयराम महतो का उद्देश्य केवल राजनीतिक करना नहीं बल्कि झारखंड को एक नई दिशा, एक नई सोच, एक नया पंख देना है । डुमरी विधानसभा अंतर्गत नवाडीह प्रखंड, डुमरी प्रखंड और चंद्रपुरा प्रखंड के विद्यार्थी शामिल है । प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि लोगों में एक उत्साह एवं उमंग का माहौल है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम है ,क्योंकि 25 वर्षों की राजनीति में इस तरह का अभी तक कोई विधायक ने साहस नहीं दिखाया है। पूरे झारखंड में यह एक चर्चा का विषय है, कि कोई विधायक अपने सैलरी का /अपने वेतन का 75 परसेंट क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है।

लोकप्रिय

रामगढ़ : टाइगर जयराम महतो आगामी विधानसभा सत्र में विस्थापितों की आवाज मजबूती के साथ रखेंगे : रवि कुमार महतो

रांची : देवेन्द्र महतो हल चलाकर BIT संस्थान द्वारा अवैध रूप से 281 एकड़ कब्जा जमीन को मुक्त कराया

सरायकेला : राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम पियालडीह भरतपुर के रोहित महतो बड़ा कुनाबेड़ा से लापता

रामगढ़ : महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन (रामगढ़) में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में टाइगर जयराम महतो ने भाग लेकर Artificial intelligence (AI) टॉपिक पर छात्रों को संबोधित किया

सरायकेला : राजनगर देसुवा आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा " गाछ रोपा होमदुमी -5" के तहत राजनगर प्रखंड अंतर्गत सांजाड़ गांव में जाहिरा थान में कार्यक्रम

सरायकेला : राजनगर के इंटरमीडिएट सेकंड टॉपर शिवली मंडल को किया गया सम्मानित

रांची : मॉबलिंचिंग की घटनाओं पर सख्त कानून हेतु जेएलकेएम अल्पसंख्यक मोर्चा महामहिम राज्यपाल महोदय से भेंट की

रांची : इंटर का रिजल्ट भी जल्द, मैट्रिक का परिणाम 27 मई को घोषित होगा

सरायकेला : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, सात गेट खुले — पूर्वी सिंहभूम और मेदिनीपुर के लिए खतरे की घंटी