रांची। मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट 27 मई को जारी हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिजल्ट सुबह 11.30 बजे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा जारी किया जायेगा। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने पूरी तैयारी कर ली है।
करीब 4.33 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस बार मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.33 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के परिणाम का छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है।
टॉपरों की सूची भी होगी जारी
रिजल्ट के साथ-साथ टॉप करने वाले विद्यार्थियों के नाम भी जारी किये जायेंगे। जैक द्वारा इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है।
इंटर का रिजल्ट भी जल्द
जानकारी के मुताबिक, मैट्रिक के रिजल्ट के बाद जून के प्रथम सप्ताह तक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट भी जारी होने की संभावना है। इसके लिए भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।